चंडीगढ़ : 11 जनवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया/एनके धीमान ;—– चंडीगढ़ के उतररेलवे के समीपवर्ती गांव दड़ुआ के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने आज चंडीगढ़ प्रशासन के बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता एमपी सिंह से सेक्टर नौ स्थित उनके कार्यालय में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट की व गांव दड़वा की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि इस गांव में होटल बहुत ज्यादा बन गए हैं व घरों की संख्या भी बहुत है जिस कारण बिजली की खपत में भारी बढ़ोतरी हो गई है। इसलिए यहां पर तीन चार नए ट्रांस्फार्मर लगवाए जाए ताकि आने वाली गर्मियों में बिजली की सुचारू आपूर्ति हो सके व स्थानीय निवासियों को बिजली कटों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा गांव दड़ुआ में घरों के ऊपर से 11 हजार वाट की बिजली की तारें गुजर रही हैं जिससे किसी भी समय भयानक व जानलेवा हादसा हो सकता है। इन तारों को भी जल्द से जल्द बदलवाया जाना चाहिए।
इन मांगों के बारे में एमपी सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि वह यहां के लिए तीन ट्रांस्फार्मरों की एप्रूवल हो चुकी है व इन्हें जल्द ही इंस्टाल कर दिया जाएगा। 11 हजार वाट की बिजली की तारों के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में वह जल्द ही एस्टीमेंट बनवाएंगे व तत्पश्चात इस समस्या को भी हल करवाएंगे।
इस प्रतिनिधिमंडल में हैप्पी के अलावा सब्बल सिंह सजवान, मेहर सिंह व गुरविंदर सिंह आदि भी शामिल थे।