कुरुक्षेत्र की 17 जनवरी की क्राइम कहानी राकेश शर्मा की कलम की जुबानी

Loading

घर मे घुसकर छेडछाड करने का आरोपी गिरफ्तार। 
कुरुक्षेत्र 17 जनवरी। थाना पेहवा पुलिस  ने घर मे घुसकर युवती के साथ छेडछाड करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गाँव सारसा की युवती ने थाना पेहवा मे दी अपनी शिकायत मे बताया था कि उसी गाँव के युवक जीतू ने उसके घर मे घुसकर उससे छेडछाड की तथा उसकी इज्जत को भंग करने की कौशिश की। पुलिस ने युवती के ब्यान पर मामला दर्ज करके आरोपी युवक जीतू वासी सारसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। 
——————————नाबालिगा से बलात्कार के आरोपी को 10 वर्ष की कैद 


कुरुक्षेत्र 17 जनवरी। वर्ष 2014 में शाहाबाद की कृष्णा मंदिर कॉलोनी से 15 वर्षीय नाबालिग युवती को भगा कर ले जाने व बलात्कार करने के एक आरोपी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूनम सुनेजा की अदालत ने आरोपी को दोषी मानते हुऐ 10 वर्ष की सजा सुनाई है। जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी एस के मितल ने बताया कि शाहबाद थाना के कृष्णा मंदिर कॉलोनी की रहने वाली विवाहित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से अचानक लापता हो गई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करके छानबीन की तो पता चला कि अटारी कॉलोनी में रहने वाला अनिल वासी मुकंदपुर काच्छा जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश शादी करने की नियत से युवती को भगाकर ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन करते हुए आरोपी के घर उत्तर प्रदेश से नाबालिक लड़की को बरामद किया था। युवती का मेडिकल चेकअप करवाया गया जिसमें युवती के साथ बलात्कार होने तथा गर्भवती होने का खुलासा हुआ था। अपने ब्यान मे युवती ने बताया कि उसकी अनिल नाम के व्यक्ति से से जान पहचान थी। एक दिन मौका पाकर अनिल उसे शादी करने के की नीयत से अपने गाँव यू पी ले गया था तथा वहाँ गाँव के ही मन्दिर मे शादी की थी। उसके बाद गाँव मे भी आरोपी ने उसके साथ गल्त काम किया था। थाना शाहबाद पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार वासी मुकुलपुर काच्छा जिला प्रतापगढ यू पी को गिरफ्तार करके अदालत मे पेश किया था। मामले की सुनवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पूनम सुनेजा की अदालत मे चल रही थी। अदालत ने नाबालिगा के ब्यानो और दोनो पक्षो की सुनवाई उपरान्त आरोपी को दोषी मानते हुऐ फैसला सुनाया है। अदालत ने आरोपी अनिल को धारा 365 मे 3 साल कैद व 5 हजार रुपये जुर्माना  , 366A  मे 7 साल कैद व 5 हजार रुपये जुर्माना  ,  धारा 6 पोक्सो एक्ट मे 10 साल की कैद व 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना ना भरने की सूरत मे 4 माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। 
————————————————-कुरुक्षेत्र 17 जनवरी। जिला पुलिस की अपराध शाखा ने अपराधियों पर शिंकजा कसते हुऐ देसी कटटे के साथ दो युवको को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक के दिशा निर्देशानुसार जिला को अपराध मुक्त बनाने के लिये अपना अभियान तेज कर दिया है। अपराध शाखा एक प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व मे हैड कांसटेबल सतीश कुमार , हैड कांसटेबल राजेश कुमार , सिपाही प्रदीप कुमार , सिपाही सदींप की टीम ने गश्त के दौरान बस स्टैंड ज्योतिसर से दो युवको को देसी कटटे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने दिलभाग उर्फ बन्टा व अमित कुमार वासीयान ज्योतिसर जिला कुरुक्षेत्र को काबू किया है उनके कब्जे से एक देसी कटटा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्मज एक्ट के तहत कारवाई की है। आरोपियों ने बताया कि उन्होने यह कटटा शौकिया तौर पर यू पी से खरीदा था। आरोपियों को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उनको न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।  
फोटो साथ सलंग्न है। 

लोन दिलवाने के नाम से ठगे हजारों। 
कुरुक्षेत्र 17 जनवरी। शहर थानेसर मे महिलाओं को लोन दिलवाने के नाम से हजारों रुपये की ठगी कर का मामला सामने आया है। थाना शहर थानेसर मे दी अपनी शिकायत मे प्रेमो देवी वासी ज्योतिसर ने बताया कि अमन मलिक वासी काशीराम नगर जिला मुरादाबाद यू पी ने गाँव ज्योतिसर की खुद सहित तीन अन्य महिलाओं को एक एक लाख लोन दिलवाने के नाम से 8834 रुपये प्रति महिला लिये थे। आरोपी ने ना तो उन्हे लोन दिलवाया और ना ही उनके पैसे वापस किये हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधडी करने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

नोट बदलवाने के बहाने लूट मामले का छटा आरोपी गिरफ्तार। 
कुरुक्षेत्र 17 जनवरी। जिला पुलिस ने 22 नवम्बर को नोट बदलवाने के बहाने पंचकूला के युवक से ज्योतिसर के पास साढे तीन लाख रुपये लूटने के एक और आरोपी को काबू किया है। 23 नवम्बर को के यू के थाना मे दी अपनी शिकायत मे सुनील कुमार वासी सैक्टर 7 पंचकूला ने बताया था कि वह पंचकूला मे मोबाईल रिपेयर का काम करता है। दिनांक 22 नवम्बर को उसके दोस्त राजेश वासी बल्टाना व एक अन्य दोस्त ने उससे कहा कि हम तेरे पुराने नोटो को नये नोटो मे बदलवा देगें। वह उनकी बातो मे आकर घर से पाँच लाख रुपये लेकर तीनो अपनी डस्टन गाडी मे बैठकर कुरुक्षेत्र के चल दिये। रास्ते मे उसने अपनी मौसी के लडके कृष्ण वासी दुराना को भी बिठा लिया था। जब वो सब ज्योतिसर नहर के पास पहुँचे तो पार्किगं मे पहुंचे तो एक स्कोर्पियो गाडी मे चार व्यक्ति आये जिसमे तीन व्यक्ति पुलिस की वर्दी मे थे तथा एक सिविल ड्रेस मे था। सिविल ड्रैस वाले ने उसके कान पर पिस्तोल लगाकर गाडी की चाबी छीन ली तथा एक वर्दी वाला उनकी गाडी चलाने लगा। ढाण्ड रोड पर जब वे कमोदा के पास पहुँचे तो उसे मारपीट कर नीचे उतार दिया तथा उससे बैग मे रखे साढे तीन लाख रुपये छीन लिये व उसके फोन भी छीनकर भाग गये थे। आरोपी उसकी गाडी व उसके साथियो को भी साथ ले गये थेे। पुलिस ने आई पी सी की विभिन्न धाराओ के साथ आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस चौंकी ज्योतिसर ईंचार्ज उप निरीक्षक भीम सिहँ व ए एस आई रामपाल की टीम  मामले की जाँच करते हुऐ मामले के 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस टीम ने अब मामले के छटे आरोपी बलवान सिहँ वासी रोहतक को गिरफ्तार किया है।

आबकारी अधिनियम के तहत तीन काबू। 
कुरुक्षेय 17 जनवरी। जिला पुलिस ने अलग अलग स्थानो से आबकारी अधिनियम के तहत तीन लोगों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि के यू के थाना के अन्तर्गत थर्ड गेट चौंकी प्रभारी ए एस आई प्रदीप कुमार , ए एस आई रिषि पाल व हैड कांसटेबल सतीश कुमार की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने के आरोप मे हंस राज वासी कमालपुर जिला कैथल को थर्ड गेट के पास से गिरफ्तार किया है।
           वहीं थाना बाबैन के सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार व हैड कांसटेबल जसबीर सिहँ की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे रुपा वासी गाँव हामिद पुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार किया है।
                  थाना शहर थानेसर के सहायक उप निरीक्षक जगदीश चन्द ने राहुल वासी जाटल रोड पानीपत को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे सैक्टर 13 हनुमान मन्दिर के पास से काबू किया है।
पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कारवाई की है। 
<—-अल्फ़ा न्यूज इंडिया के कुरुक्षेत्र जिला के रिपोर्टर राकेश शर्मा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148099

+

Visitors