राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सलाहकार ने दिल खोल कर सराहा सबको

Loading

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सलाहकार ने दिल खोल कर सराहा सबको 

चंडीगढ़ ; 25 जनवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—–भारत वर्ष में आज 25 जनवरी को वोटर्स डे [राष्ट्रीय मतदाता दिवस ] का स्टेट लेबल समारोह सेक्टर 42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट  गर्ल्ज कालेज के प्रांगण में खूब उत्साह पूर्वक मनाया गया ! नैशनल वोटर्स डे समारोह में सलाहकार परिमलराय आईएएस मुख्यातिथि ने
  अधिकारियों और बीएलओज को सफलता पूर्वक वोटर डे आयोजित करने व नए  वोट बनाकर नए वोटरों को सौंपने के लिए बधाई दी ! बीएलओज और अन्य सम्बन्धित अफसरों आदि को सम्मानित किया !  नैशनल वोटर्स डे समारोह में एडवाइजर परिमल राय के अलावा गृह सचिव अनुराग अग्रवाल व् उपायुक्त अजीतबालाजी जोशी [आईएएस]वीरेंद्र चौधरी एचसीएस [एडिशनल चार्ज कंट्रोलर यु टी प्रेस ] और अन्य अनेकों प्रशासनिक अधिकारी मास्टर बीएलओज अपने बीएलओज ग्रुप्स के साथ उत्साह से लबरेज दिखे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151254

+

Visitors