2000 व 500 रुपए के बच्चों वाले नकली नोटों ने भोले भाले लोगों को लगाया चूना

Loading

पठानकोट :  15 फरवरी  :  कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– अब 500 व 2000 के नकली करंसी वोटों से दुकानदारों को ठगने का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे दुकानदारों को जहां भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन से कड़ी नाराजगी जाहिर करने लगे हैं।  8 नवंबर 2016 को केंद्र की मोदी सरकार ने देश में काला धन व् जाली करंसी रोकने के लिए नोट बंदी की थी जिससे पुरे देश में काफी उथल पुथल मची थी उसका असर देश में इतना बुरा पड़ा था की गरीब लोग आज तक बैंकों वह ए ,टी ,एम मशीनों आगे लाइनों में लगे हुए है पर नोट बंदी का असर कुछ खास नहीं दिखा क्योंकि न तो काला धन बाहर आया ना जाली करंसी बंद हुई उल्टा मार्किट में जो नए नोट 2000 रुपए वह 500 रुपए के आये थे उसके भी नकली नोट बजार में सरेआम चल रहे है जिससे लोगों में केंद्र सरकार के प्रति रोष पाया जा रहा है वह कहा जा रहा है अब मोधी जी कहाँ है क्या अब इन नोटों पर उसका ध्यान नहीं है इन नकली नोटों का खुलासा तब हुआ जब ब्लाक धारकलां के गांव मंगनेत निवासी बंटी को 2000 का चूर्ण वाला नकली नोट देकर कोई दुकान से मुर्गे का मीट ले गया। बंटी ने 2000 का नकली नोट दिखाते हुए कहा कि देर सायं के समय पता नहीं चला कि कब ये नकली नोट कोई दे गया।  

  क्योंकि नोट दिखने में बिल्कुल असली की भांति ही दिखता है रंग बनावट में भी ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देता पहली नजर में हर कोई धोखा खा जाता है। चूर्ण वाले नकली नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक की जगह भारतीय बच्चों का बैंक लिखा है। इसी प्रकार पठानकोट में कुछ भोले भाले लोगों को नक़ली नोट लेने पे चुना लगा पठानकोट के मोहल्ला ढाकी में एक बजुर्ग महंगा राम जो की अपनी किरयाना की दुकान करता है ने बताया की वह एक तो बजुर्ग है दूसरा पढ़ा लिखा नहीं है जिसके चलते उसे रात को कोई 500 रुपए बच्चों वाला नोट दे उससे समान भी ले गया वह बाकि पैसे भी ले गया जिससे वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है उन्होंने मोदी सरकार से मांग की कि वह इसे तुरंत बन्द करे तांकि मेरे जैसा कोई और इन ठगों का शिकार न हो वही और भी कई लोग इन नोटों के चलते ठगी का शिकार हो रहे है ढाकी मोहल्ले में डॉक्टर की दुकान कर रहे डॉक्टर सुनील ने भी कहा की उसे भी किसी ने ठगने की कोशिश की पर वह ठगने से वच गया उन्होंने कहा की मोधी सरकार ने तो नोट बंदी इस लिए की थी की काला धन व् नक़ली नोटों पर नथ डाली जाएगी पर यहां तो उल्टा अब जो नए नोट आए है उसके भी नक़ली नोट मार्किट में चल रहे है जिससे किसी के साथ बड़ी ठगी भी हो सकती है उन्होंने कहा की क्या अब मोधी सरकार को इस का पता नहीं है की मार्किट में नकली नोट चल रहे है क्या अब वह इसे छपने से नहीं रोक सकते मोहल्ला वासियों ने सरकार से मांग की कि इन नोटों को जल्द मार्किट में आने से रोका जाए तांकि किसी को बढ़ा नुकसान न उठाना पड़े। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90500

+

Visitors