असंख्य घरों में बावा जी की ज्योति प्रज्वलित की

Loading

     


       लुधियाना  : 17 फरवरी : अजय पाहवा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया  ;—-स्थानीय  घुमार मंडी, बावा बालक नाथ मंदिर रोड पर स्थित मंदिर सिद्ध बावा बालक नाथ जी व दुर्गा माता जी में  प्रत्येक वर्ष की भांति ही इस मर्तबा भी भगत संजीव कुमार  श्रद्धालुओं के आग्रह पर,  तरसेम भजन मण्डली व सेवकों के साथ घर-घर जाकर सिद्ध बावा बालक नाथ जी की ज्योति प्रज्वलित करते हैं। शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे मंदिर में  बावा जी की चालीसा का उच्चारण कर भगत  संजीव कुमार तथा सभी सेवकों ने चन्दर नगर में असंख्य संगतों के घर जाकर बावा जी की ज्योति प्रज्वलित की। साथ ही, प्रत्येक इतवार गुरु महाराज भगत  संजीव कुमार  की अध्यक्षता में भिन्न स्थानों पर बावा बालक नाथ जी की पैदल झंडा फेरी भी आयोजित की जाती  है। मंदिर के सेवकों ने बताया कि आने वाले रविवार को  सभी संगत भगत  संजीव कुमार  की अध्यक्षता में बठिंडा शहर में बावा बालक नाथ जी की पैदल झंडा फेरी करेंगे। उक्त यात्रा के बारे बताया गया कि  यात्रा खूब उत्साह और आस्थावत आयोजित की जाएगी जिसमे समाज के हर वर्ग जातिधर्म  सम्प्रदाय के लोग आपसी समानता भाईचारे की मिसाल दर्शाते हुए शिरकत करेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148075

+

Visitors