पंचकूला (अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क) :- पंचकूला राष्ट्र मानव कल्याण हेतु 6 मई को सिद्ध पौणाहारी संकीर्तन वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें विशेष कर हिमाचली संस्कृति की धरोहर सर्व सांझा हिमाचली धाम का भी आयोजन किया जा रहा है।
हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि के फाऊंडर प्रधान विक्रांत शर्मा ने बताया कि पंचकूला में आज तक सिद्ध बाबा पौणाहारी बालकनाथ जी की झंडा संकीर्तन फेरी शोभायात्रा का आयोजन नहीं हुआ था। इसी को लेकर इस बार झड़ा संकीर्तन फेरी शोभायात्रा का आयोजन 452 सेकटर 11से सुबह-सुबह पांच बजे से बाबाजी का झंडा लेकर तथा कीर्तन करते हुए शुरू हुई। इस मौके पर बाबा जी की श्रद्धालु गायिका गीता ठाकुर ने बाबाजी का गुणगान किया ओर फिर रास्ते में निर्मल सिंह लवाणा , रविन्द्र नकई , दिनेश शर्मा द्वारा तथा अन्य कई जगह पर झंडे की आरती की गई थी। तथा संगत में नाश्ता प्रशाद का आयोजन किया था। पंआरके शर्मा जी ने बताया कि इस बार झड़ा कीर्तन शोभायात्रा की शुरुआत की गई है। ये पहली शुरूआत विक्रांत शर्मा ने झंडा लेकर , रविन्द्र नकई, निर्मल लवाणा, हरीश शर्मा, चेतन शर्मा, प्रवीण बाली, हेमंत शर्मा ओर अगले साल इससे भी विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा।