श्री महाकाली सेना के पदाधिकारियों के चयन व् पदों की घोषणा

Loading



जैसलमेर ; 19 फरवरी ; चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया ;—–श्री महाकाली सेना की बैठक हनुमान जी का मन्दिर आरसीपी  कॉलोनी में आयोजित हुई ! उक्त बैठक में  मुख्य अतिथि उमेश जी दवेदी व् अध्यक्षता श्री महाकाली सेना संरक्षक बाबूलाल सैंन, जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह सोड़ा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई ! जिसमे श्री महाकाली सेना की इस वर्ष हेतु कार्यकारणी घोषित की गई  ! जिसमे उपाध्यक्ष :गणपत करण ,व् शक्तिदान सिंह भाटी,  जिला महामन्त्री :सवाई सिंह रावलोत,व् कनसिंह् राजपुरोहित ,जिला मंत्री :भगवान सिंह दुजासर,जिला कोषाधयक्ष :गुमानाराम सुथार 
जिला प्रवक्ता:चंद्रभान सोलंकी 
जिला सचिव:ओमप्रकाश विश्नोई 
जिला प्रचारमंत्री :शेरनाथ व् भखरसिंह् 


जिला संयोजक :चम्पालाल मेघवाल 
जिला सह संयोजक :गोपाल सिंह भाटी 
जिला संगठन मंत्री :राणसिंह राजपुरोहित
जिला सह संगठन मंत्री :बालकिशन हरीजन  
को  बनाया गया है ! बैठक को समापन करते हुए मुख्य अतिथि उमेश जी द्विवेदी ने  सभी को  बधाई देते हुए कहा कि  हम सभी कार्यकर्ताओ को  श्री महाकाली सेना के उद्देश्यों पर मिलजुल कर सूझबूझ से चलना है व् संगठन के सिंदान्तो के लिए हरदम एक जूट होकर कार्य हेतु क्रियाशील और प्रयत्नशील रहने हेतु  कटिबद्ध रहना होगा ! समापन से पूर्व आये सब सदस्यों का सेना के प्रभारी ने धन्यवाद किया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92279

+

Visitors