निस्वार्थ निश्चल निडर प्रजा सेवा ही है सच्चाई भरी राजनीति

Loading

चंडीगढ़/ दिल्ली:-25 जनवरी 23 आरके विक्रमा शर्मा+ अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—-  कवि अशोक सपड़ा हमदर्द द्वारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री  माननीय योगी आदित्यनाथ महाराज जी के समर्थन में लिखी गई यह कविता पाठकों के समक्ष अक्षरत प्रस्तुत है।

 

जय हो तेरी बाबा बुलडोजर वाले

सुन लो हमारी अर्ज बाबा निराले

जय हो तेरी बाबा

हिन्दूओ को तू सिर्फ तू ही है भाया

तेरी माया को कोई समझ न पाया

तेरे क्या क्या ठहरे है खेल निराले

जय हो बाबा बुलडोजर

कहीं मुख्तार हो या कही रहें दुबे

सबके तू समझता है खूब मन्सूबे

ये सब बने थे आफ़त के परकाले

जय हो बाबा बुलडोजर

 

दिल्ली से उठती दिल की आवाज़

बाबा तू कब सम्भालेगा सारा राज

कष्मीर से कन्याकुमारी धूम मचाले

जय हो बाबा बुलडोजर

तेरे नाम से थर थर कांपे अपराधी

न करें दंगा फिर कोई यहां जेहादी

तू निकाला रहा इन सब के दिवाले

जय हो बाबा बुलडोजर

तेरे आते ही आया जैसे राम राज

अयोध्या मथुरा काशी खुश आज

सुन लो तूम मेरी बाबा गरीबो वाले

जय हो बाबा बुलडोजर

कहता कवि अशोक हमदर्द ये यहाँ

तेरे नाम की गूँज से महक रहा जहाँ

हम भी तेरे नाम की जयकार लगाले

जय हो बाबा बुलडोजरllllll

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91061

+

Visitors