सोनल को आल इंडिया काउन्सिल अवार्ड 2017 से नवाजा

Loading

नईदिल्ली /चंडीगढ़ ; 6 मार्च ; सुमन वैदवाला/आरके विक्रमा शर्मा ;——नईदिल्ली के इंद्रप्रस्थ एस्टेट स्थित आई सीसीआर आजाद भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सोशल एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट व्  लेक्चरार सहित राइटर एंड एडवोकेट के नाम से जानी पहचानी  जाती  सोनल जोशी को आल मीडिया काउन्सिल अवार्ड 2017 के तहत ज्यूडिशियरी कैटेगरी में हेतु अलंकृत  किया गया ! उक्त नॉमिनेशन की उपलब्धि के लिए उनका मान सम्मान बढ़ने पर उनको  बधाइयां देने वालों में समाज के हर वर्ग के लोगों का ताँता लगा है ! बहुमुखी प्रतिभा  की धनी सोनल समाज के विविध स्वरूपों की अथक सेवा करती है और निस्वार्थभाव से अपनी सेवा यात्रा अक्षुण जारी रखे हुए है ! समाज के अनेकों वर्गों ने उनका समय समय पर उत्साहजनक सम्मान समारोह आयोजित करके उनको पुरस्कृत और सम्मानित किया ! उनके हिस्से नेक नियति भरी उपलब्धियों की लम्बी फेहरिस्त काबिले तारीफ है !  

  अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडलूम्स की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने सोनल जोशी की उपलब्धियों की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए नारी समाज को उनसे प्रोत्साहित होकर समाज के प्रति बनती भूमिका निभाने की बाबत प्रेरित किया ! आल  मीडिया काउन्सिल अवार्ड 2017 के लिए समाज के अन्य अनेकों  वर्गों की हस्तियों को भी सम्मानित किया गया ! पर सोनल जोशी को प्राप्त सम्मान सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में शुमार कहा गया है !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92270

+

Visitors