जैसलमेर : 6 मार्च ; चदंरभान सोलंकी ;——-जैसलमेर के अमरसागर गाँव में राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यायल अमरसागर में 5वीं व् 8वीं बोर्ड को देखते हुऐ उक्त कक्षाओं की एक्स्ट्रा पढ़ाई हेतु एक्स्ट्रा कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं ! स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जुगत सिंह भाटी इन कक्षाओं के सभी स्टूडेंट को रात्रि में अपने सोने के कमरे में सुलाते हैं और सवेरे सब बालकों को 5:30 बजे पर अपने साथ ही जगाते हैं और बाद में उन्हें चाय नाश्ता खुद के यहाँ ही करवाके उन्हें फिर पढ़ाना शुरू करते हैं ! और उन्हें 6 बजे से लेकर 8:30 बजे तक पढ़ाते हैं ! और शाम को 7 बजे से लेकर रात्री 10 बजे तक पढ़ाना जारी रखते हैं ! प्रधानाचार्य भाटी जी की लग्न और निष्ठां की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ! भाटी जी इन स्टूडेंट्स को अपनी औलाद मान कर ही अपना सुख चैन तज कर स्कूल का नाम रोशन करने और स्टूडेंट्स को कुछ काबिल बनाने में रातदिन एक किये हुए हैं ! स्टूडेंट्स अपना तन मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने में जुटे हैं ! भाटी जी स्कूल का परिणाम अब्बल लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं ! रात्रि के वक़्त हमारे संवाददाता ने जाकर खुद जानकारी जुटाने की मंशा से सत्य अक्षरत पाया !