होली की पवित्रता और शांति सुरक्षा पुख्ता करे मुस्तैद पुलिस ; तिवारी

Loading


चण्डीगढ़ ; 10 मार्च ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया /राहुल मेहता ;— चण्डीगढ़ कांग्रेस आई के महासचिव एवं पूर्वांचल विकास महासंघ, ट्राइसिटी चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी पुलिस के महानिदेशक टी.एस. लूथरा से मांग की है कि  होली के सुबह त्यौहार पर कुछ शरारती तत्व नशा आदि करके माहौल ख़राब करते हैं ! व लड़कियों एवं महिलाओं पर जब्री रंग डालने के बहाने अश्लील फब्तियां कसते और छेड़खानी करते हैं। यदि इन्हें रोकने की पहल और प्रयास किया जाए, तो मारपीट व लड़ाई झगडे सहित गालीगलौच पर उतारू हो जाते हैं। विशेष कर कालोनियों में इससे माहौल काफी उग्र व् तनावपूर्ण हो जाता हैं ! कई बार तो ये वारदातें हिंसक ग्रुपिज्म दंगों का रूप ले लेती हैं ! क्योंकि वहां ऐसे शरारती तत्व काफी संख्या में होते हैं ! तथा होली जैसा पवित्र व भाईचारे का सन्देश देने वाला त्यौहार भी इनकी वजह से बदनाम होता हैं।
शशि शंकर तिवारी ने डीजीपी आईपीएस लूथरा से ऐसे असमाजिक तत्वों की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा के खूब कड़े और पुख्ता प्रबंध करने की गुजारिश की है ! उधर हिन्द संग्राम परिषद विकासनगर इकाई सहित मनीमाजरा इकाई आदि के पदाधिकारियों ने भी शशि शंकर की इस मांग का समर्थन करते हुए हर सेक्टर कलोनी गाँव अदि में सुरक्षा के कड़े इंताजम किये जाने की बात कही है ! मोहाली इकाई [हिन्द संग्राम परिषद] की चेयरमेन और वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष गुप्ता ने भी ट्राइसिटी में रंगों का त्यौहार मिलजुल के मनाने की समाज के युवा वर्ग से अपील की है ! और पब्लिक से शांति व् सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस तन्त्र की भरपूर मदद करने की भी पुरजोर अपील की है ! चंडीगढ़ पुलिस की तरह ही मोहाली और पंचकूला पुलिस ने भी सुरक्षा शांति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए खूब पुख्ता इंतजाम को अंजाम दिया है ! पुलिस के आला अफसरों ने जनता खासकर यूथ को शांति और  भाईचारे के साथ रंगों का त्योहार मनाने की अपील की है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148082

+

Visitors