शिअद हरियाणा स्टेट शिरोमणि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

Loading

पंचकूला:- 27 नवंबर आरके विक्रमा शर्मा करण शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति:—- आज पंचकूला के गुरुद्वारा श्री नाडा साहब में शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट व शिरोमणि गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी हरियाणा की एक संयुक्त प्रेस वार्ता हुई जिसमें एच,एस,एम,जी,सी के प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल जी ने कहा के शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट व शिरोमणि गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी हरियाणा संयुक्त रूप से मिलजुल कर काम करेंगे शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट के प्रवक्ता सरदार भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा शिरोमणि अकाली दल गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी हरियाणा के साथ मिलकर काम करेंगे और अकाली दल हरियाणा स्टेट को मजबूत करेंगे वह आने वाले आगामी चुनावों में भी हिस्सा लेंगे। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी ने कहा हमारी पार्टी जिला और बूथ लेवल पर अपनी पार्टी का विस्तार करेगी व दादूवाल जी की अध्यक्षता वाली हरियाणा द्वारा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी को पूर्ण सहयोग देंगे इस मौके पर कंवलजीत सिंह अजराणा ने भी शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट की तरफ से पूर्ण सहयोग की बात कही और कहा कि हम जल्द ही पार्टी की राजनीतिक ढांचे की घोषणा करेंगे शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के सीनियर नेता सरदार सुखदेव सिंह गोविंदगढ़ ने कहा कि हरियाणा सरकार को बिना विलंब किऐ जल्द से जल्द एडहॉक कमेटी का ऐलान करना चाहिए और इसमें यह ध्यान रखना चाहिए जो भी मेंबर हो वह लोकल सिख्संगत से जुड़ा हो और पूर्ण रूप से गुरसिख हो इस मौके पर इंद्रपाल सिंह करनाल, तेजिंदर सिंह मक्कड़, गुरिंदर सिंह, जगजीत सिंह मरड, जसविंदर सिंह कालका, सुखवंत सिंह माणिक्यिं, मनमोहन सिंह यमुनानगर आदि मौजूद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90496

+

Visitors