महिला बैंक मैनेजर को उपभोक्ता ने जड़ा तमाचा

Loading

चण्डीगढ़ ; 16 मार्च ; राहुल मेहता ;—– सेक्टर 38  डी स्थित  आईसीआईसीआई बैंक में उस समय अफ़रातफ़री मच गयी जब वहाँ मौजूद  कस्टमर ने महिला बैंक मैनेजर के थप्पड़ मार दिया।  कस्टमर बैंक में पास्बुक एंट्री करवाने आया था और उसकी वहाँ मजूद बैंक मैनेजर श्रेया से कुछ बातचीत हो रही थी तो अचानक उक्त  कस्टमर ने बैंक मैनेजर जोकि महिला है  को थप्पड़ मार दिया ! और पूरे बैंक में अफ़रातफ़री मच गयी !  कस्टमर की पहचान परवीन अरोरा के नाम से हुई है और वहाँ मौजूद डिप्टी  मैनेजर श्रुति ने जब मामले को पूछने की कोशिश की तो कस्टमर परवीन अरोरा ने डिप्टी  मैनेजर श्रुति के साथ भी बदसलूकी की।  वहाँ उपस्थित  बैंक के अन्य अधिकारियों ने मामले की सूचना पूलिस कंट्रोल रूम नम्बर 100 पर दी ! तो वहाँ मौक़े पर पहुँची पूलिस ने मैनेजर और डिप्टी  मैनेजर के बयानो पर कस्टमर परवीन को गिरफ़्तार कर लिया।  

सेक्टर 39 थाना पुलिस ने आरोपी परवीन को गिरफ़्तार कर बैंक मैनेजर और डेप्युटी मैनेजर की कम्प्लेंत के अनुसार आरोपी परवीन को गिरफ़्तार किया। पूलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा से भी इस मामले की सभी सूचना लेली है और हुई पूरी वारदात की विडीओ भी लेली है।. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

148145

+

Visitors