कुरुक्षेत्र:- 8 अक्टूबर :—आर के विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा +करण शर्मा:— कर्म और धर्म की धरती कुरुक्षेत्र जिला के श्री कृष्ण संग्रहालय के सामने जय श्री महाराज मार्ग पर स्थित श्री गीता धाम में 9 अक्टूबर को अश्विन पूर्णिमा प्रविष्टे कार्तिक स्नान प्रारंभ और शरद पूर्णिमा व्रत महर्षि श्री बाल्मीकि जयंती और इस अवसर पर 2 घंटे का संकीर्तन और अटूट भंडारा आयोजित किया जाएगा।
इस मार्फत विशेष जानकारी उपलब्ध करवाते हुए श्री गीता धाम के अन्न कूट क्षेत्र की सफल स्नेही सम्मान व समान भाव से सेवा व्रती दीदी कुसुम जी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि 9 अक्टूबर को भजन कीर्तन के बाद अटूट भंडारा वितरित किया जाएगा ।।