खेतीबाड़ी विवाग ने किया किसान बाजार का आयोजन / किसानों और ग्राहकों में सीधे तालमेल का विवाग की और से किया गया परियास / फसल की खरीद फरोख्त के लिए विचौलिये को किया जा रहा खत्म आ/र ————किसान जो अपनी फसल को बड़ी मेहनत से पालता है लेकिन फसल का सही धाम न मिलने के कारण उसे अपनी ये फसल तो कभी कभार सड़को पर फेंकने पड़ती है लेकिन अब जिला पठानकोट के खेती बाड़ी विवाग की और से किसानों और ग्राहकों में सीधे तालमेल करने का परियास किया गया है जिस के चलते पठानकोट में विवाग की और से किसान बाजार का आयोजन किया गया जिस में किसान अपनी सब्जियां सीधे तोर पर अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहा है इस में जहां लोगो को ताज़ी सब्जिया मिल रही है वहीं किसानों को भी अपनी फसल में विचौलिये के न होने के कारण पूरा दाम मिल रहा है जिस से विवाग की और से किया गया ये परियास काफी कारगर सिद्ध हो रहा है व्/ओ ———इस बारे में जब किसानों से बात की गई तो उन्होंने कहा की पहले उन्हें अपनी सब्जियों के लिए मंडियों के धक्के खाने पड़ते थे लेकिन अब विवाग द्वारा लगाए जा रहे इस किसान बाजार से उन्हें काफी फायदा मिल रहा है जिसे से बो अपनी सब्जिया सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रहे है इस हम खेतीबाड़ी विभाग डा धन्यबाद करते ओट ये उम्मीद करते है की आगे भी विभाग द्वारा ऐसे परियास किये जायेगे बाईट ——–बलविंदर सिंह (किसान) व्/ओ ———दुसरी तरफ जब इस बारे में खेती बाड़ी विवाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा की किसानों और खपतकारों के बीच से विचौलियों को ख़तम करने के उदेश्य से हमारी तरफ से ये किसान बाजार लगाए जा रहे हैं तांकि विचौलिये किसानों और खपतकारों से जो मुनाफा कमा रहे हैं उसे किसानों और खपतकारों को दिया जा सके तथा किसानों का मनोबल ऊँचा किया जा सके

Loading


 
पठानकोट ; 4 अप्रैल ; किसान जो अपनी फसल को बड़ी मेहनत से पालता है ! लेकिन फसल का सही दाम  न मिलने के कारण उसे अपनी ये फसल तो कभी कभार सड़को पर फैंकने पड़ती है ! लेकिन अब जिला पठानकोट के खेती बाड़ी विभाग  की ओर से किसानों और ग्राहकों में सीधे तालमेल करने का प्रयास किया गया है ! जिस के चलते पठानकोट में विभाग की ओर  से किसान बाजार का आयोजन किया गया ! जिस में किसान अपनी सब्जियां सीधे तौर  पर अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहा है ! इस में जहां लोगो को ताज़ी सब्जिया मिल रही है ! वहीं, किसानों को भी अपनी फसल में बिचौलिये के न होने के कारण पूरा दाम मिल रहा है ! जिस से  विभाग  की ओर  से किया गया ! ये प्रयास काफी कारगर सिद्ध हो रहा है ! इस बारे में जब किसानों से बात की गई ! तो उन्होंने कहा कि  पहले उन्हें अपनी सब्जियों के लिए मंडियों के धक्के खाने पड़ते थे ! लेकिन अब विभाग द्वारा लगाए जा रहे ! इस किसान बाजार से उन्हें काफी फायदा मिल रहा है !  जिस से वो  अपनी सब्जिया सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रहे है ! 
दूसरी तरफ जब इस बारे में खेती बाड़ी विवाग के अधिकारियों से बात की गई ! तो उन्होंने कहा कि  किसानों और खपतकारों के बीच से बिचौलियों को ख़तम करने के उदेश्य से हमारी तरफ से ये किसान बाजार लगाए जा रहे हैं  ! तांकि बिचौलिये किसानों और खपतकारों से जो मुनाफा कमा रहे हैं ! उसे किसानों और खपतकारों को दिया जा सके ! तथा किसानों का मनोबल ऊँचा किया जा सके !!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92290

+

Visitors