कलम और कलमकारों के कद्रदान रमेशचंद्र अग्रवाल पंचतत्व में विलीन
चंडीगढ़ ; 13 अप्रैल; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—आज अखबारी जगत का इक और मसीहा को जीवन देने वाले ने ही उस वक़्त छीन लिया जब हम सब को और देश के चौथे सशक्त स्तम्भ को उनकी खूब जरूरत थी ! जी हाँ !! भास्कर समूह के चेयरमेन और कलमकारों के व् कलम के कद्रदान कहे जाते रमेशचंद्र अग्रवाल जी अब हम सब को एकल करके अपनी स्वर्गधाम की यात्रा की सम्मत रुखसत हो चुके हैं ! सिवा उनके उसूलों के, आदर्शों और उनकी निर्भीकता से की गई सटीक टिप्पणियों के, जो मार्गदर्शन के रूप में और कुछ नहीं,स्मृति अवशेष हैं ! उनका व्यक्तित्व खूब प्रगाढ़ रहा और निम्नगा की भांति शांत निर्मल चित और कलम की पैनेपन की कदर करते थे ! सच और तथ्य और निष्पक्षता के चितेरे सम्मानीय स्नेहिल रमेश चंद्र अग्रवाल जी से मेरी चंद पल बात, तब हुई, जब चंडीगढ़ सिटी में दैनिक भास्कर पांव पसारने के लिए प्रयासरत ही था ! उन्होंने मेरी सिर्फ इस लिए प्रशंसा की और शाबासी दी कि मैं निस्वार्थभाव से भास्कर के लिए चिंतामग्न रहा ! कहा की ” आप भी भास्कर ज्वाइन करो, ये हमको अच्छा लगेगा, आपका व्यवहार खूब सधा और स्नेहभरा है ! ये चंद शब्द आज भी प्रेरणादायी और मार्गदर्शक बने हुए हैं ! हमारी सबकी श्रद्धांजलि इनके नामित कि जीवन देने वाले विधाता “उस” स्नेही विचारक, बुद्धिजीवी और प्रेरणा पुंज को मोक्ष दें व् अपने चरणों में पुण्य आत्मा को स्थायी स्थान दें ! शोकाकुल परिवार के साथ अल्फ़ा न्यूज इंडिया परिवार शोक और संताप की घड़ी में साथ है ! भगवान वियोग में डूबे परिजनों और लाखों उनके चाहने वालों को हौंसला बख्शें !