सिक्स डे वीक, दो घंटे लंच टाइम,काम होंगे अब वक़्त सिर

Loading

सिक्स डे वीक, दो घंटे लंच टाइम,काम होंगे अब वक़्त सिर 

चंडीगढ़ /दिल्ली ; 18 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /सुमन वैदवान ;—–मोदी सरकार देश को दुरुस्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी ! देश अब नई दिशा में बढ़ते हुए नए दशा के दर्शन देगा ! देश को नेता नहीं ब्यूरोक्रेट्स कर्मचारी आदि चलाते हैं ! अब देश का तंत्र मंत्र सब की कायाकल्प क्रियान्वित होगा ! मोदी जी खुद देश के हित में बहुत कम वक़्त अपने लिए रखते हुए सारा दिन रात काम ही काम करते हैं ! जल्दी ही अब केंद्रीय कर्मचारियों को शनिवार की छुट्टी से हाथ धोना होगा ! बल्कि सच तो ये है कि पुष्ट सूत्रों के मुताबिक जब तक इस बाबत अधिसूचना नहीं हो जाती तब तक तो सब सेक्रेटरीज आदि शनिवार को ओफिस आएंगे और सिटिंग्स देते हुए ओफिशयल वर्क को निपटाएंगे !  
     दफ्तरों का कार्य समय सारिणी सवेरे नौ बजे से शाम सात बजे तक होगी !जिसके मुताबिक अब कर्मचारियों को लंच करने और सुस्ताने का भरपूर अवसर मुलेगा और तरोताजा होकर फिर से सरकारी कार्य पर जुट जाना होगा ! सभी सरकारी दफ्तरों में सब सिर्फ हैप्पी संडे ही ऑफिस बंद रहेगा ! ये भी निर्धारित होगा की ऑफिस सवेरे 8-00 बजे से शाम छह बजे तक हो ! अब मोदी सरकार बाबुओं की ऐश आराम परस्ती पर अंकुश लगाएगी और कार्य शैली में प्रभाव बदलाव लाएगी ! ये पहल भले ही लेट हुई है पर दुरुस्त पर असली कर्मठ प्रधानमंत्री द्वारा हुई है ! दुनिया के सबसे स्मार्ट और अपने फर्जों और कार्य को लेकर समर्पित  कांग्रेसी प्रधानमंत्री मरहूम राजीव गाँधी भी सुनने के मुताबिक दिनरात में मात्र चंद घंटे विश्राम करते थे ! डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्स्नल एंड ट्रेनिंग को तो आदेश भी हो चुके हैं कि कैबिनेट नोट्स जल्दी से तैयार करें  !उपरोक्त सब तथ्यों /प्रस्तावों पर विचार विमर्श मंथन और बाबुओं के झुंडों में कानाफूसी शुरू हो चुकी है ! जल्दी ही इसका असर अन्य प्रांतों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों के दफ्तरों में भी देखने को मिलेगा बस थोड़ा सा वक़्त अभी और बाबू जमात ऐश करे!  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90348

+

Visitors