स्वामी चंद्रपाल अनार्य जी ने सत्संग मे प्रवचनों की अमृत वर्षा की सत्संग में

Loading

  • चंडीगढ़:- 17 जुलाई :- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ अनिल शारदा/राजेश पठानिया प्रस्तुति:–  दिन प्रचेतावार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि०) भावाधस भारत प्रांतीय संगठन चंडीगढ़ की ओर से गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में एक पावन वाल्मीकि सत्संग समारोह मनाया गया जिसमें विशेष रूप में पहुंचे आदि धर्मगुरु एवं सर्वोच्च निर्देशक परम आदरणीय स्वामी चंद्रपाल अनार्य जी ने सत्संग मे प्रवचनों की अमृत वर्षा की सत्संग में विशेष रूप में पहुंचे वीर श्रेष्ठ बालचंद बोहत राष्ट्रीय निर्देशक, वीर श्रेष्ठ शिव कुमार बिडला , वीर श्रेष्ठ उदेश पुहाल प्रांतीय प्रभारी चंडीगढ़, वीर श्रेष्ठ सूरत सिंह प्रांतीय प्रभारी पंजाब, राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ रामलाल कल्याण , राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एवं प्रांतीय उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी वीरश्रेष्ठ मुकेश सिरसवाल, प्रांतीय संयोजक रणवीर सिंह बोहत, प्रांतीय सह संयोजक पहल सिंह बिडला, प्रांतीय सचिव सुभाष कुमार सूद, एवं शाखा सेक्टर 32 चंडीगढ़ के सभी पदाधिकारियों वीरो, वीरांगनाओं ने आई हुई संगत को लंगर प्रसाद बड़े श्रद्धा पूर्वक वितरण किया सभी श्रद्धालुओं ने प्रेम पूर्वक सत्संग में भजनों का आनंद लिया

आदि धर्म प्रेमी, वीरश्रेष्ठ मुकेश सिरसवाल,राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री एवं प्रांतीय उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी,भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि०),भावाधस भारत ने अल्फा न्यूज़ इंडिया संवाददाता को यह जानकारी दी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90488

+

Visitors