पंचकूला:- 16 जुलाई:- राजेश पठानिया /अनिल शारदा:–— रविवार 17 जुलाई को सिद्ध जोगी पौणाहारी लंगर सेवा दल ट्राइसिटी की मासिक बैठक का आयोजन विक्रांत भवन में किया जाएगा। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए पत्रकार विक्रांत शर्मा ने बताया कि रविवार ज्येष्ठ रविवार बाबा बालक नाथ जी का वार है। हर महीने की तरह इस बार भी ज्येष्ठ रविवार को कढी चावल का अटूट भंडारा बरताया जाएगा। और तमाम सदस्यों से पुरजोर विनती है कि सभी बैठक और बाबा जी के भजन कीर्तन सहित भंडारे में पूर्णता सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनें।
यह बाबा जी का सर्व सांझा लंगर है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कोई भी बाबाजी का भक्तजन किसी भी प्रकार की सेवा के लिए स्वतंत्र है सर्व सांझा भंडारा में योगदान देने के लिए किसी भी समय 94172 15452 और 94178 40452 पर सीधा संपर्क करें।
कल रविवार को बाबा बालक नाथ जी का भजन कीर्तन और इससे पूर्व मासिक बैठक और महीने के बड़े रविवार का भंडारा सिद्ध पौणाहारी सर्व सांझा लंगर सेवा ट्रस्ट पंचकूला और सहयोग सेवा- हिम एकता वेलफेयर महासंघ जिला पंचकूला द्वारा आयोजित किया जाएगा।।