शो पूरी टीम की बजह से लोकप्रिय हुआ नाकि मेरी बजह से ; कपिल शर्मा

Loading

शो पूरी टीम की बजह से लोकप्रिय हुआ नाकि मेरी बजह से ; कपिल शर्मा 
चंडीगढ़ ;  मनोरंजन न्यूज  ; आरके शर्मा विक्रमा  /मोनिका शर्मा ;—-छोटे परदे पर दर्शकों के बड़े वर्ग को हंसा पाना इतना सरल और सहज नहीं होता ! पिछले लम्बे अरसे  से छोटे पर्दे पर कॉमेडी को प्रमुखता से प्रस्तुत करने की होड़ सी चल पड़ी है ! अनेकों निर्माताओं  ने इस और ही विशेष ध्यान देना शुरू किया हुआ है ! कपिल शर्मा का कॉमेडी शो पिछले काफी वक़्त से हॉउस फूल ही बना हुआ था ! लेकिन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अली असगर और उपासना सिंह और चंद्र प्रभाकर आदि टीम की अथक परिश्रम  और दूरदर्शिता के कारण खूब लोकप्रियता बटोर रहा था कि कपिल शर्मा के ही कथित दुर्व्यवहार ने तमाम  लोकप्रियता का बेडा गर्क कर डाला ! सुनील ग्रोवर के साथ कपिल शर्मा द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की सर्वत्र निंदा का आगाज हुआ और दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं ! हालाँकि शो के जज और कांग्रेस आई के मौजूदा सांसद और मंत्री पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों को  मिलाने के  खूब असफल प्रयास किये ! लेकिन मजेदार बात तो ये रही कि पुरे प्रकरण में सुनील ग्रोवर उर्फ़ गुत्थी ने कोई बेबाकी से अनापशनाप बयानबाजी से परहेज ही बरता !

  लेकिन बड़बोलेपन का शिकार कपिल शर्मा गाहे बगाहे डींगे हांकने से बाज नहीं आ रहे हैं ! लगता है कि अब दोनों भविष्य में शायद ही एक हो पाएं ! अब  कपिल शर्मा ने लेटेस्ट स्टेटमेंट में कहा कि शो खूब अच्छा चल रहा है और पूरी टीम के कारण ही शो बढ़िया चल रहा है नाकि उनके [कपिल शर्मा ] कारण शो चल रहा है ! शो को गुडबॉय कह चुके आर्टिस्टों के बारे में कपिल शर्मा ने कहा कि जो वापस आना चाहे वो आ सकते हैं ! कपिल  कि एक आदमी के न होने से शो नहीं रुकता है और ये चल ही रहा है !     सुनील ग्रोवर [गुत्थी] जल्दी ही अपना कॉमेडी शो लेकर छोटे पर्दे पर हाजिर होने वाले हैं !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90516

+

Visitors