बाउंसर की देह में दागी दस गोलियां,पीजीआई में मौत, नहीं हुई ग्रिफ्तारी

Loading

बाउंसर  की देह में दागी दस गोलियां,पीजीआई में मौत, नहीं हुई ग्रिफ्तारी 
चंडीगढ़ /पंचकूला ; 8 मई ; आरके विक्रमा शर्मा /करण  शर्मा /एनके धीमान ;—–  पंचकूला जिला और चंडीगढ़ आपस  बखूबी सटे हैं तभी तो आज जब सकेतड़ी महादेव मंदिर मत्था टेकने आये नौजवान भक्त  को गोलियां मार करके मौत के घाट उतारा तो दोनों सिटी ब्यूटीफुल दहल  उठीं ! प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक गोलियां दागने वाले स्विफ्ट कार में सवार दो युवक थे ! पुलिस के मुताबिक मरने की शिनाख्त खरड़ [मोहाली] क्षेत्र के नामी बाउसंर अमित उर्फ़ मीत के रूप में हुई है ! जोकि मंदिर में मत्था टेकने ही आया था ! पर ठीक मंदिर के बाहर उसपर स्विफ्ट सवार दो युवकों ने ताबड़ तोड़ गोलियां बरसा कर फरार होने में कामयाब रहे ! आनन फानन में अमित को लहुलूहान गंभीर जख्मी दशा में पीजीआई लाया गया ! पीजीआई के डाक्टर के मुताबिक अमित की बॉडी में खबर लिखे जाने तक दस गोलियां लगने की पुष्टि हुई और उसकी देह से छह गोलियां निकाली जा चुकी थीं ! दूसरी और गोलियां से छलनी देह धारी अमित मीत की ये जघन्य हत्या किसी पुराणी रंजिश का हिस्सा कही जा रही है !  मिली जानकारी मुताबिक अमित मीत के अक्सर जमीनों आदि के लिए लड़ने वाले रईसों के साथ अच्छे उठ बैठ की कानाफूसी आम सुनी गई ! 
अमित मीत की मौत से उसके घर वालों सहित यारों दोस्तों में भी दहशत देखि जा रही है ! यहीं नहीं ये रंजिशन हत्याओं के दौर को नया ट्रेंड ही न दे दे !  

बताते चलें इसी क्षेत्र में सकेतड़ी में वीरेंद्र नामक निर्दोष यूवक को दर्जन भर से ज्यादा गुंडों ने कार से कुचला और फिर गाडी के पीछे बाँध कर तब तक घसीटा रोड़ी गटका वाली सड़क पर जब तक कि उसके प्राण पखेरू नहीं उड़े और लाश पर से कई जगह से मॉस सड़क से घिसट घिसट कर देह से उत्तर नहीं गया ! सकेतड़ी के आसपास आजकल गैंगवार ये रंजिशन हत्याओं की आंधी चल रही है ! और दुखद पहलु ये कि पंचकूला में पुलिस के खौफ नाम की तो कोई चीज नहीं ही दिखाई दे रही है ! पीजीआई में अमित मीत के परिजनों के अलावा अनेकों बड़े रजवाड़ों के बिगडैलों को देखा गया !  पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है ! ये दुखद घटना ठीक बारह बजे के बाद की बताई जा रही है ! अमित शर्मा मीत मनीमाजरा का ही निवासी बताया गया ! उसको पीजीआई गहरे जख्मों के साथ भर्ती करवाया गया था ! अभी अभी मिली खबर मुताबिक अमित के साथ उनकी माता भी मंदिर में मत्था टेकने आये थे ! और दो गोलियां छाती और दो पैर पर लगी हैं !  आरम्भिक जाँच में डाक्टरों ने कहा था कि युवक को कई गोलियाँ लगने से उसका बहुत सारा खून तो बह गया ! उसकी हालत अति दयनीय थी ! लेकिन पुष्ट सूत्रों और पीजीआई स्थित चंडीगढ़ पुलिस  पोस्ट के नाइट ड्यूटी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि डाक्टरों ने अमित शर्मा मीत को ब्राउट डेड डिक्लेयर कर दिया था ! भले ही कुछ पल के लिए देह में गर्माहट बनी रहती है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

122278

+

Visitors