सरकारी अदायरे व् स्कूल शिक्षण संस्थान बुधवार नहीं खुलेंगे
चंडीगढ़/सुमन वैदवान ; मई ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;——-बुधवार को बुद्धपूर्णिमा के पर्व को खूब उत्साह पूर्वक मनाने के उपलक्ष्य में नईदिल्ली और सोहनी सिटी के सरकारी अदायरे और शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान आदि सभी एक दिन बुधवार के लिए बंद रहेंगे ! इस बाबत और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में इसका आयोजन दुनिया के कोने कोने में बड़ी धूमधाम से किया जाता है ! मंदिरों को दुल्हिन की माक़िफ़ सजाया गया और शहर भर भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर खूब उत्साहित है !
परिवारों में भी बुद्ध पूर्णिमा मनाये जाने संबंधी तैयारिओं को अंतिम रूप दिया गया ! घरों में खूब सजावट की गई और भजन, कीर्तन संध्याओं का बड़े स्तर पर आयोजन किये जा रहे हैं ! अजित कर्म सिंह इंटरनैशनल स्कूल सेक्टर 45 ऐ के स्टूडेंट रक्षत शर्मा के अभिभावकों ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार 23 मई 2005 को जन्मा था ! और उस दिन भी संयोग और सौभाग्य वश बुद्धपूर्णिमा ही थी ! हम बेटे का जन्मदिवस हमेशा बुद्ध पूर्णिमा को धरमवत विधिविधान से पूजा पद्द्ति अनुसार अनुष्ठान करके मनाते हैं और 23 मई को मार्डन ढंग से केक सेरेमनी करते हैं !बच्चों के मनोरंजन का खूब प्रोग्राम किया जाता है ! लेकिन बुद्धपूर्णिमा को सभी भक्ति के रंग में सराबोर होते हैं ! घर द्वारों पर वंदनबार बांधे जाते हैं ! रात को रौशनी दीपमाला रोशन की जाती है ! मिठाइयों का भगवान जी भोग लगाने के बाद प्रसादी वितरण किया जाता है ! पंडित रामकृष्ण शर्मा जी के मुताबि इस बार बुधवार को वैशाख माह की पूर्णिमा और तकरीबन 297 वर्षों के बाद महापुण्यदाई बच्चों में धर्म संस्कृति और मान मर्यादाओं आदर्शों का खूब संचार करना चाहिए ! स्कूली बच्चों को देह झुलसाती गर्मी से भले ही एक दिन राहत तो नसीब होने की खूब ख़ुशी देखि जा रही है !