बाइक ट्रक से टकराई, भीषण हादसें में चार बाइक सवारों की मौत

Loading

बाइक ट्रक से टकराई, भीषण हादसें में चार बाइक सवारों की मौत
जैसलमेर ; 13 मई ; चंद्रभान सोलंकी ;------

जिले के शिव थाना क्षेत्र के कोटड़ा रोड़ पर शनिवार को ट्रक और बाइक की आमने-सामने भीड़ंत हो गई। हादसें में चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद शिव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखवाया। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाईकल सवार शिव से कोटड़ा जा रहे थे !  इस दरम्यान सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भंयकर थी कि दोनों वाहनो के परचखे उड़ गए। बाइक पर सवार खेतसिंह पुत्र गिरधरसिंह निवासी कोटड़ा, उगमसिंह पुत्र सोहनसिंह, लूणसिंह पुत्र सवाईसिंह तेजमालता, रोजेखां पुत्र सवाई खां की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसें के बाद मौके पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 
हादसें के बाद मृतकों के शवों को शिव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया। हादसें की सूचना के बाद अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। शिवथाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और अगली कार्यवाही में जुट गई ! फरार ट्रक ड्राइवर  की तलाश में सेंधमारी तलाश जारी है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90343

+

Visitors