चेक बाउंस के केस में नगर परिषद के कर्मचारी को जेल भेजा अबोहर ; 14मई ; राजू शर्मा ;--- अबोहर सब डिवीजन के न्यायाधीश राहुल कुमार की अदालत में चेक बाउंस के मामले में नगर परिषद के कर्मचारी बाबू राम पुत्र लूना राम को जेल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद कर्मचारी बाबू राम के खिलाफ अदालत में चेक बाउंस के कई मामले विचाराधीन है। चेक बाउंस के मामले में बाबू राम अदालत में पेश नहीं हुआ। बाबू के गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके थे। बाबू राम अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेश हुआ। जहां से योग्य न्यायाधीया ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
================================================
पुलिस रिमांड के बाद आरोपी को जेल भेजा अबोहर ; 14 मई ; राजू शर्मा ;---- नारकोटिक्स रैंज सेल अबोहर के एएसआई रमेश कुमार ने पैसे लेकर मास्टर लगवाने वाला व लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला आरोपी सुखबीर सिंह पुत्र सुच्चा सिंंह वासी अमन नगर मलोट को काबू कर न्यायाधीश मैडम सतवीर कौर की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजने के आदेश जारी किए। मिली जानकारी के अनुसार गांव झोरडख़ेड़ा निवासी कुविंद्र सिंह पुत्र कारज सिंह के बयानों के आधार पर थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं 73/12-07-2016 को भांदस की धारा 420/465/467/468/471 व 34 आईपीसी के तहत दो भाईयों के खिलाफ सुखवीर सिंह, चरणजीत सिंह पुत्रान सुच्चा सिंह वासी अमन नगर मलोट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। दोनों भाईयों पर आरोप है कि मास्टर लगवाने के नाम पर पैसे लेते है जिसके कारण दो भाईयों के खिलाफ फिरोजपुर व अन्य शहरों में 5 मामले दर्ज है। एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि इस मामले में चरणजीत सिंह अभी फरार है।===========================================अबोहर ; 14 मई ; राजू शर्मा ;--स्थानीय गोपाल नगरी गली नंबर 3 निवासी मनजिंदर सिंह का बाईक आज घर के बाहर से चोरी हो गया, मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है* मनजिंदर सिंह ने बताया कि आज दोपहर उसने अपना हीरो स्पलेंडर बाईक नंबर पीबी 22एच, 5752 घर के बाहर खड़ा किया था, कुछ समय बाद बाहर आकर देखा तो उसका बाईक वहां से गायब था। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिस पर उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी।