अमरजीत ने 13 वीं जान रक्षा हेतु किया रक्तदान

Loading

अमरजीत ने  13 वीं जान रक्षा हेतु किया रक्तदान 

चंडीगढ़; 22 नवम्बर ; आरके विक्र्मा शर्मा /मोनिका शर्मा ;–जाने माने क्रिकेट खेल प्रोमोटर और समाजसेवक अमरजीत कुमार सेक्रेटरी स्पोर्ट्स हरयाणा प्रेस क्लब पंजीकृत और फाउंडर सेक्रेटरी जनरल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया रजिस्टर्ड ने आज स्वेच्छिक रक्तदान करते हए किसी आमुक की जान बचाने के मनोरथ से 13 वीं मर्तबा रक्तदान किया ! इस मौके पर ख़ुशी और संतोष सहित गर्व जताते हुए  कि हर बार जब रक्तदान करता हूँ तो  बस यही हूँ  कि  भगवान ने हम से कोई पुनीत कार्य करवा कर हमारे जीवन और जीने के मकसद को सार्थक  किया है ! अमरजीत कुमार ने आज आर्मी कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर  रक्तदान किया ! 
 इस इंसानियत के कार्य करने वालों सहित अमरजीत कुमार को भी हिन्द संग्राम परिषद के संस्थापक पंडित रामकृष्ण शर्मा और जनरल सेक्रेटरी राजा विक्रांत शर्मा ने प्रेरणा बिंदु कह कर अन्यों को प्रेरणा लेने की बात कही ! अमरजीत कुमार के लिए सुखद भविष्य की मंगलकामना देते हुए पंडित रामकृष्ण  शर्मा ने कहा कि युवा समाज अमरजीत सरीखे समाज और मानव सेवकों से प्रेरणा लें और स्वेच्छिक रक्तदान अवश्य करते रहें ताकि किसी की भी रक्तके आभाव में बेशकीमती जान न चली जाये !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

215791

+

Visitors