मदर्स डे पर बिग बाजार में ड्राइंग कम्पीटिशन सम्पन्न विजेताओं को किया सम्मानित

Loading

मदर्स डे पर बिग बाजार में ड्राइंग कम्पीटिशन सम्पन्न विजेताओं को किया सम्मानित  

चंडीगढ़ /जीरकपुर ; 14  मई ;–मोनिका शर्मा /करण शर्मा  ;——- समूचा विश्व में आज मदर्स डे बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया ! इसी क्रम में जीरकपुर स्थित बिग बाजार [पारस  टाउन डाउन ] और चंडीगढ़  स्थित बिग बाजार में रविवार को  बच्चों के अंदर छुपी अभिव्यक्ति की विविधता लिए प्रतिभा खोज और निखार के लिए कलर्स विद एफबीबी के बैनर तले  खूब उत्साह पूर्वक  मेगा ड्राइंग कम्पीटिशन का भव्य स्तर पर आयोजन किया गया ! बिग बाजार चंडीगढ़ में दो घंटे चले उक्त दर्वाइंग कम्पीटिशन में तकरीबन 70  बच्चों ने भाग लिया ! ये जानकारी देते हुए बिगबाजार के अधिकारी मिस्टर श्री कृष्ण  ने बताया कि बिग बाजार अपनी व्यावसायिकता के साथ साथ अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों को भी समय समय पर बखूबी निभाने में भी अग्रणी ही  रहता है !

आज श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए ये ड्राइंग कम्पीटिशन का मेगा आयोजन रविवार को बिगबाजार के बड़े शानदार सभागारों में  आयोजित किया जायेगा ! आयु वर्ग [जूनियर] 2 से 7 वर्ष में 38 बच्चों ने और आयु वर्ग [सीनियर ] 8 से 14 वर्ष के तकरीबन 32 बच्चों ने भाग लिया ! यहाँ बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग और संयुक्त परिवारों  के साथ मदर्स डे से संबंधित विषयों में बखूबी रंग भरे ! और दोनों वर्गों के पहले तीन तीन विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया ! बच्चों के लिए जलपान की सराहनीय व्यवस्था से बच्चे गदगद हो उठे ! जीरकपुर स्थित बिग बाजार में चार बजे सांय आयोजित  ड्राइंग कम्पीटिशन में दोनों वर्गों में 40  से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया ! बच्चों ने आज मदर्स डे को मद्देनजर रखते हुए अपनी कलर्स विद एफबीबी की थीम ही जैसे मातृ दिवस को समर्पित कर दी  हो ! यहाँ निर्णयाक की भूमिका में डॉ रूचि राय आहूजा और अदिति कलाकृति की प्रिंसिपल आर्टिस्ट एम् शर्मा आभा ने निभाते हुए बड़ी दूरदर्शिता से पहले तीनों

 स्थानों के लिए जूनियर वर्ग में विराट ,गरेश व् पीहू और सीनियर वर्ग में सायरन व् निहारिका और साँची को विजेता घोषित किया ! विजेताओं को  निर्याणकों डॉ रूचि राय आहूजा और प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया ! प्रतिभागियों के अभिभावकों और बिगबाजार में खरीदारी करने आये तमाम दर्शकों ने भी ड्राइंग कम्पीटिशन को  मदर्स डे  समर्पित घोषित किया !   –
————————————————————-
फोटो कैप्शंस ;—–बिग बाजार [चंडीगढ़ व् जीरकपुर] में आयोजित मदर्स डे के उपलक्ष्य में ड्राइंग कम्पीटिशन में बच्चे ड्राइंग बनाते हुए और निर्णयाक डॉ रूचि राय आहूजा और प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित करते हुए !!!

==============================================
धूमधाम से निकली श्री भगवान् जगन्नाथ रथयात्रा  



मनीमाजरा ; 14 मई ;  दिनेश त्रिपाठी/अल्फ़ा न्यूज इंडिया  ;——  इस्कॉन मनीमाजरा द्वारा तीसरी बार श्री भगवान् जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर ठाकुरद्वारा से इस रथयात्रा का शुभारम्भ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन व एरिया पार्षद जगतार सिंह जग्गा ने किया।  इस्कॉन मनीमाजरा के अध्यक्ष नखादी दास ने बताया कि रथयात्रा के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह था व पूरे मनीमाजरा को मधुर कर्णप्रिय  संकीर्तन से मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर रथयात्रा कमेटी के सदस्य  जितेंदर गुप्ता बॉबी, गुलशन आचार्य, रमेश पहलवान एवं पंचकूला, कालका, पिंजौर के कई गणमान्य लोगों व भक्तों के साथ -साथ वृन्दावन से भी आए भक्तों ने रथयात्रा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान भगवान् जगन्नाथ की पूजा-अर्चना भी की गई व छप्पन भोग भी लगाया गया। अंत में रथयात्रा प्राचीन शिव मंदिर ठाकुरद्वारा में वापिस आकर सम्पन हुई। बाद में सभी भक्तों ने प्रसाद आदि का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90374

+

Visitors