चंडीगढ़ /बीकानेर-13 जून:- आरके विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा /चंद्रभान सोलंकी:— कड़ाके की तन झुलसाती गर्मी ने पूरे देश में इस वक्त त्राहि-त्राहि मचा रखी है। पारा सिर चढ़कर अपनी हुंकार भर रहा है हवा के गर्म थपेड़े लिए लू जीना मुहाल किए हुए हैं। पसीने में उमस और चिपचिपाहट दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। धूल भरी आंधियां चलने से सांस लेना तक दूभर हो रहा है। लेकिन मौसम विभाग ने अच्छी भविष्यवाणी करके लोगों को राहत दिलाई है कि उत्तरी भारत में मॉनसून वीरवार तक दस्तक दे रहा है। शनिवार को अंबाला चंडीगढ़ कुरुक्षेत्र में धूल भरी आंधी दिन भर लूं चलती रही। दिल्ली में शाम के वक्त मौसम ने नर्मदिली दिखाई। तो मुंबई में झमाझम बरसात रिकॉर्ड की गई।
इसी तरह आज सोमवार को बीकानेर में हालांकि आधा घंटा ही बरसात हुई लेकिन इंद्र देवता जी तोड़ बरसे और बीकानेर के लोगों को बखूबी राहत प्रदान की बताते चलें कि बीकानेर में पिछले कई दिनों से तापमान 42 से लेकर 45 डिग्री तक आम बात बन चुकी थी ऐसे में पंखे कूलर एसी तक की हिम्मत टांय टांय फिस हो रही थी।