सतपाल तंवर ने नूपुर शर्मा की जीभ काटने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपए का इनाम किया घोषित

Loading

चंडीगढ़/गुरुग्राम :-10 जून:- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:-– जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा गुरुग्राम सर्वप्रिय त्यागी ने बताया कि आज गुरुग्राम के कई सौ युवा साथियों ने पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम से मिलकर सतपाल तंवर भीम आर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की शिकायत की है सतपाल तवर ने नूपुर शर्मा की जीभ काटने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपए का इनाम और नचनिया जैसे शब्द का प्रयोग किया है यह समस्त नारी समाज के लिए अशोभनीय है

 

कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में नारी समाज का अपमान करते हुए भी नहीं डरते है इसके दिए गए बयानों से भीम आर्मी की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है यह देश संविधान से चलता है और संविधान में महिलाओं को अग्रणी दर्जा दिया गया है महिलाओं के जीवन में संघर्ष पुरुषों से कहीं अधिक रहता है क्योंकि उसे परिवार के साथ साथ समाज और देश की भी चिंता होती है नूपुर शर्मा पर दिए गए बयान में महिला संगठनों को भी आगे आकर इस व्यक्ति का पुरजोर तरीके से विरोध करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द इसके खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज हो सके और यह व्यक्ति सलाखों के पीछे जा सके आज युवा मोर्चा गुरुग्राम की पूरी टीम ने पुलिस कमिश्नर गुड़गांव से मिलकर इस व्यक्ति के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज़ करने की शिकायत की है पुलिस कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा ताकि आगे से इस तरह की कोई बयान बाजी महिलाओं के प्रति न कर सकेlll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90510

+

Visitors