इंडिया का सिल्वेस्टर स्टेलॉन रैम्बो टाइगर शराफ है कम्प्लीट मेचो मेन

Loading

इंडिया का सिल्वेस्टर स्टेलॉन रैम्बो टाइगर शराफ है कम्प्लीट मेचो मेन 

चंडीगढ़ ; 20 मई ; आरके शर्मा विक्रमा /कर्णशर्मा ;——–बॉलीबुड के दादा कहे जाते रहे जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को अगर बॉलीबुड का कम्प्लीट मैचोमैन कहें तो अतिश्योक्ति  नहीं है ! ये बात तो मैचोमैन ऋत्विक रोशन भी बखूबी कह चुके हैं ! बचपन से ही टाइगर मार्शल आर्ट्स और फाइटिंग्स का खास दर्शक रहा है ! ये बात खुद टाइगर कहते हुए बताते हैं कि उनके दिल के करीब रैम्बो के हीरो सिलबेस्टर  स्टेलॉन हैं और इंडिया में ऋत्विक रोशन ! रैम्बो फिल्म में अब टाइगर श्रॉफ खुद हीरो है और मानता है कि सिल्वेस्टर को मात देना सपने में भी नहीं सोचा जा सकता है ! पर मैंने भी रैंम्बो  के लिए खूब मेहनत की है जोकि जल्द ही दर्शकों के सामने होगी ! उम्मीद नहीं पर विश्वास है ये फिल्म और मेरा काम सब को खूब पसंद आएगा !  
                  रैम्बो फिल्म को गंभीर चिंतनशील सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं ! बॉलीवुड में  टाइगर श्रॉफ उभरता  एक्शन हीरो के रूप में देखा जा रहा है !  अब दर्शकों खास करके जो एक्शन मूवी के दीवाने हैं उनको बड़ी जल्दी  हॉलीवुड के जानेमाने एक्शन हीरो  सिलवेस्टर स्टेलॉन की सुपरहिट मूवी — ‘रैम्बो’ —के हिंदी रिमेक में इंडियन एक्शन व् मैचोमैन की लुक में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे ! जिसकी मूवी को देख कर टाइगर बड़े हुए उसी फिल्म के हिंदी रीमेक के हीरो बने टाइगर श्रॉफ हूबहू  रैम्बो बोले तो सिल्वेस्टर स्टेलॉन माक़िफ़ दिखाई देता है ! ये उसकी खूब पसीने बहाने वाली फितरत का ही फल है ! इंडियन टर्मिनेटर जल्दी ही बड़े पर्दे पर दर्शकों के रूबरू होगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91064

+

Visitors