चंडीगढ़:- 30 मई:- आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा:–– श्रुति शर्मा ने यू पी एस सी की बर्ष 2021 की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करके जहां ब्राह्मण समाज का देशभर में सर ऊंचा किया है वही नारी शक्ति का गौरव ही बढ़ाया है। ब्राह्मणों का गौरवपूर्ण सेक्सी इतिहास रहा है युवकों के साथ साथ ब्राह्मण वर्ग की युवतियों ने भी अन्य क्षेत्रों की तरह शिक्षा क्षेत्र में भी सर्वोच्च स्थान पाकर उपलब्धियों के मील पत्थर स्थापित किए हैं।
श्रुति शर्मा पर नारी शक्ति समाज के साथ-साथ ब्राह्मण समाज और समूचा भारत देश गर्व महसूस करता है और श्रुति शर्मा के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करता है श्रुति शर्मा को वर्ष 20 21 की यूपीएससी परीक्षा में अव्वल दर्जे के पायदान पर खड़े होने पर अल्फा न्यूज इंडिया उनके शानदार और जानदार भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता है और ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य समाज की बेटियों को भी श्रुति शर्मा से अतः अथक पढ़ाई, लग्न व निष्ठा और समर्पित भाव से अपने लक्ष्य को भेेदने की समर्थ शक्ति रूपी प्रेरणा लेनी चाहिए। और भविष्य में श्रुति शर्मा की तरह जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्धियों के मील पत्थर स्थापित करते हुए अपना और अपने माता-पिता सहित गुरुजनों का और अपने सूबे सहित देश का नाम रोशन करना चाहिए।