पिपली से मोटरसाईकिल चोरी

Loading

अदालत द्धारा एक भगौडा घोषत 
कुरुक्षेत्र, 31 मई : राकेश शर्मा
गत दिवस माननीय अदालत ने एक व्यक्ति भगौडा घाषित कर मामला दर्ज किया है । इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि माननीय अदालत ने आशिष उर्फ  बदोरीया पुत्र राज कुमार वासी आदर्श कालोनी मुरार्दाबाद को माननीय अदालत कुरूक्षेत्र सौरभ शर्मा जे.एम.आई.सी.द्वारा भगौडा घोषित किया गया जो थाना लाडवा के चोरी के एक मामले में बार बार बुलाने पर भी अदालत में पेश नही हुआ था।
सडक दुर्घटना में  दो व्यक्तियों की मौत:-
कुरूक्षेत्र 31मई :-राकेश शर्मा
थाना लाडवा कें अतंगर्त सडक दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत का मामला दर्ज किया गया। पहले मामले में पुलिस को दी अपनी शिकायत में संदीप कुमार पुत्र राम कुमार वासी लाडवा ने बताया कि जब अनुज गर्ग पुत्र महावीर प्रशाद किसी काम से पीपली रोड लाडवा से जा रहा था तो एक अज्ञात कार चालक अपने वाहन को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए सीधी टक्क र अनुज गर्ग को मार कर मौके से भाग गया जिसमें अनुज गर्ग  की मौके पर ही मौत हो गई है । जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी है।
दुसने मामले में पुलिस को दी अपनी शिकायत मेगं जसबीर सिहं पुत्र निरंजन सिहं वासी गांव बुधा ने बताया कि एक अज्ञात ट्रक चालक ने अपने वाहन को गफलत व तेज रफतारी से चलाते हुए सीधी टक्कर अनूप कौर पत्नीमख्खान हिसं वासी गांव जोधपूर जिला पटियाला को मार कर मौके से भाग गया जिसमें अनूप कौर की मौके पर ही मौत हो गई है  जिसपर पुलिस ने थाला लाडवा में मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
गांव भापडी से भैंस चोरी:-
कुरूक्षेत्र 31 मई :-राकेश शर्मा
थाना लाडवा के अंतगर्त भैंस चोरी का मामला दर्ज किया गय। इस संबंध में पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमनदीप कुमार पुत्र पापल सिंह वासी गांव भापडी ने बताया कि दिनांक 29-5-17 को उसके घर मे बने यार्ड से अज्ञात चोर उसकी भैंस चोरी करके ले गये है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
घर से जैवरात व नकदी चोरी:-
कुरूक्षेत्र 31 मई :-राकेश शर्मा
थाना सदर थानेसर के अंतगर्त चोरी का मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में पुलिस को दी अपनी शिकायत में भगत सिंह पुत्र राज किशन वासी गांव खानपूर ने बताया कि दिनांक 29-5-17 को अज्ञात चोरों ने उसके घर से सोने व चांदी के जैवरात व नकदी चोरी कर लिये है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज की जांच आरम्भ कर दी है।
पिपली से मोटरसाईकिल चोरी  

कुरूक्षेत्र 31 मई :-राकेश शर्मा
थाना सदर थानेसर के अंतगर्त मोटरसाईकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया । इस संबंध मेंपुलिस को दी अपनी शिकायत में मनजीत सिहं पुत्र गुरबक्ष सिह वासी गांव पिपली ने बताया कि गत दिवस अज्ञात चोरों पिपली से उसके रिस्तेदार प्रीत पाल सिह ंपुत्र राजेन्द्र सिंह वासी जिला अम्बाला क ी मोटरसाईकिल चोरी कर लेगये है। जिसपर पुलिस ने मामलादर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
गुमशुदगी के दो मामले दर्ज:-
कुरूक्षेत्र 31 मई  राकेश शर्मा
थाना इस्माईलाबाद के अंतगर्त गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में पुलिस को दी अपनी शिकायत में संग्राम सिहं पुत्र महिपाल सिहं वासी ठोल ने बताया कि दिनंाक 13-5-17 को उसका बडा भाई निथानन्द अचानक गायब हो गया है। जिसकी उन्होन अपने तौर पर हर जगह तलाश पर उसका कही कोई पता नही चल सका है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
एक अन्य मामले में पुलिस को दी अपनी शिकायत में संजीव शर्मा पुत्र पवन कुमार वासी सौदागरान मोहल्ला थानेसर ने बताया कि उसक ा बारू राम पुत्र रामचन्द्र वासी सौदागरान मोहल्ला थानेसर करीब 5-6 साल पहले घर से बिना बताए कही चले थे जिसकी उन्होन अपने तौर पर हर जगह तलाश की पर उसका कही कोई पता नही चल सका है । जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90360

+

Visitors