ट्रकट्राले व् मोटरसाइकल में भिड़ंत, ड्राइवर धुना, भेराराम हॉस्पिटल रैफर

Loading

ट्रकट्राले व् मोटरसाइकल  में भिड़ंत, ड्राइवर धुना, भेराराम हॉस्पिटल रैफर   

जैसलमेर : 2 जून ; चदंरभान सोलंकी ;—–स्थानीय जैसलमेर  ट्रांस्पोर्ट नगर चौराहे पर दिल दहलाने वाली दुर्घटना

ने हर देखने सुनने वाले को भयभीत कर दिया !  ट्रॉले ट्रक की चपेट में एक मोटर साईकिल के आ जाने से सवार बुरी तरह जख्मी हो गया ! उक्त चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार भेरा राम भील पुत्र बाबूराम भील निवासी  अमरसागर  को जोधपुर रैफर किया गया !  ट्रॉले ट्रक की चपेट में आया मोटरसाइकिल भी बुरी तरह टूट गया ! मौके पर गुस्साईं भीड़ ने ट्रक चालक को खूब पीटा ! दुर्घटना स्थल पर सैंकड़ों की बेकाबू  भीड़ इक्कट्ठा हुई और खूब शोरगुल और हंगामा काटा ! प्रशिक्षु  डिप्टी पारस सोनी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को बड़ी सूझबूझ से  कंट्रोल किया ! ट्रक चालक और भीड़ के दो लोगों को  हिरासत में लेकर पुलिस उनको थाने ले गई !

  दुर्घटना ग्रस्त हुए ट्रक और मोटरसाइकिल को  जब्त करके पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया ! खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी संख्या में पुलिस  तैनात

की गई !  स्थिति कंट्रोल में कही जा रही है पर ट्रांस्पोर्ट नगर चौराहा पर तनाव व्याप्त है ! जैसलमेर पुलिस  उपाधीक्षक  नरेंद्र दवे मौके पर मौजूद रह कर उग्र हो रही भीड़ को दूरदर्शिता से समझाया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90352

+

Visitors