हेरोइन, अफीम, लाहण, मापक यंत्र, नशीले कैप्सूल सहित एक गिरफ्तार

Loading

भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद
हेरोइन, अफीम, लाहण, मापक यंत्र, नशीले कैप्सूल सहित एक गिरफ्तार
पठानकोट/चंडीगढ़  : 4  जून : कँवल रंधावा/आरके विक्रमा शर्मा  :—– पुलिस थाना इन्दौरा के अंतर्गत शनिवार शाम को भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार देर शाम को डीएसपी हेडक्वार्टर नारकोटिक सेल नवदीप सिंह के नेतृत्व में नारकोटिक्स सेल की टीम व अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा सुभाष राणा की पुलिस टीम ने कंदरोड़ी में दबिश दी। एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आज गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति यहां नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार की। डीएसपी हेडक्वार्टर नारकोटिक्स सेल नवदीप सिंह ने बताया कि आरोपी पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है और पुलिस उसकी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थी। वहीं आज एसपी कांगड़ा संजीव गांधी के दिशानिर्देशों के अनुसार कंदरोड़ी में दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। इस दौरान जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उससे 5.85 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी उस समय अपने घर से निकला ही था। पुलिस ने आरोपी के घर में तलाशी ली। इस दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ उसके घर से बरामद किए गए। एसपी के अनुसार आरोपी के घर से 45 ग्राम चूरा पोस्त ( भुक्की ), 48 नशीले कैप्सूल, 6 हजार मिलीलीटर अवैध शराब लाहण, 200 प्लास्टिक पाउचेस व एक मापक यंत्र बरामद किया गया है। आरोपी ने अपनी पहचान नाहणु निवासी कंदरोड़ी बताई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90494

+

Visitors