रामदेवरा /जैसलमेर ; 20 जून ; चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—जिला जैसलमेर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने रामदेवरा पहुंच कर भादवा मेले के दौरान पुलिस व्यवस्था की जानकारी ली। एसपी ने पोकरण डिप्टी नानकसिंह और रामदेवरा थानाधिकरी अमरसिंह के साथ चर्चा कर के भादवा मेले के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने की बात कही। बैठक में एसपी ने इस भादवा मेले में पॉलीथिन के पूर्ण प्रतिबंध के लिए रामदेवरा थानाधिकारी को अनिवार्य कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए। मंदिर रोड पर श्रद्धालुओं की छाया के लिए लगे टीन शेड के साथ में दुकानदारों के टीन शेड जुड़े होने के कारण हादसे की संभावनाओं को देखते हुए एसपी ने दुकानदारों से टिन शेड को मुक्त कराने के निर्देश भी रामदेवरा थानाधिकारी को दिए। एसपी ने भादवा मेले के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सही और सुचारू रूप से चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाकलेक्टर के निर्देशों की नहीं हो रही है पालना : हैरत की बात तो ये है कि जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है ! उनके दिए आदेशों की पालना का ग्राफ जीरो ही है ! रामदेवरामें जिला कलेक्टर के द्वारा भादवा मेले की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक के बाद से कोई कार्य नहीं शुरू किया गया है। एसपी के द्वारा बैठक के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं देखने पर संबंधित विभागों की बैठक आयोजित कर जल्दी से भादवा मेले की तैयारियां शुरू कराने के निर्देश दिए।