प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार

Loading

चंडीगढ़, 24 जून ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——— अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने समाज की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मुकेश मित्तल नारनौल, संजय गुप्ता करनाल, राजेश सिंगला कुरूक्षेत्र, रविभूषण अग्रवाल बिलासपुर, अमित गोयल रोहतक, रामनिवास जिंदल असंध, अधिवक्ता बृजेश्वर अग्रवाल सफीदों को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। ये जानकारी देते हुए समाज के प्रवक्ता धर्मबीर गर्ग कैमिस्ट ने बताया कि इनके अलावा हरिओम मित्तल भाली रोहतक को उपमहासचिव तथा संदीप जैन रतिया, नरेश गर्ग कालावाली, विनोद कुमार ऐलनाबाद, अधिवक्ता अरविंद सिंघल लाड़वा, अनिल गर्ग बौंद कलां, राजीव गुप्ता पंचकूला, महेन्द्र गोयल मिंडा भूना, अतुल गर्ग पंचकूला, पंकज मित्तल जगाधरी, संदीप गर्ग रतिया, अनिल बंसल पुंडरी, रोशनलाल गोयल रट्टक, संजय कुमार सिंगला भट्टूकलां को संयुक्त सचिव बनाया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि राधेश्याम गर्ग टोहाना, अरूण गोयल कोसली, डॉ. राजेशदीप गोयल कालांवाली, तिलकराज जिंदल रोडी, प्रेमचंद गर्ग रोहतक, तरसेम गोयल चीका, शिवचरण गर्ग सफीदों, रमेश गर्ग कुरूक्षेत्र, एमएल अग्रवाल रेवाड़ी, धीरज बिंदलीश बहादुरगढ़, प्रदीप गोयल शाहबाद, जयप्रकाश गर्ग पुंडरी, सुरेश गर्ग यमुनानगर, अधिवक्ता महेश सिंघल भट्टू कलां को संगठन मंत्री व नीरज अग्रवाल मुलाना को प्रचार सचिव नियुक्त किया है। धर्मबीर गर्ग ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने समाज की गतिविधियों का सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार हेतू आईटी शैल का गठन भी किया है। जिसमें विशाल गोयल गुडग़ांव को अध्यक्ष तथा रोहित आलमाल भिवानी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90513

+

Visitors