दिलजीत दोसांझ के पास काम की कमी कतई नहीं,ऑफर्स के ढेर

Loading

दिलजीत दोसांझ के पास काम की कमी कतई नहीं,ऑफर्स के ढेर 

चंडीगढ़ /मुंबई ; 3 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा /अरुण कौशिक ;——–पंजाबी  सिंगर और फिर पंजाबी फिल्म संसार के बाद बालीबुड में अपनी इंसानियत और नेकदिली से सब के दिल जीतने में माहिर दिलजीत दोसांझ के पास आज की तारिख में काम की कतई कमी नहीं है ! रियल्टी शो में जज बनने से उनकी इमेज से देश भर में उनकी अलग ही मिजाज वाली पहचान उभरी है ! उनकी दरियादिली को सबने खूब सराहा और युवा ही नहीं स्थापित पुराने अनेकों कलाकारों ने भी उनसे बहुत कुछ सीखा ! निर्माता दिनेश विजन अपनी अगली फिल्म में दलजीत दोसांझ को लेकर इसका निर्देशन किसी दूसरे निर्देशक से करवाएंगे ! दोसांझ को फिल्म की स्क्रिप्ट खूब पसंद आई ! बकौल दिनेश विजन फिल्म की शेष कास्ट की सलेक्शन और फाइनल किये जाने की घोषणा बहुत जल्दी आधिकारिक तौर पर कर दी जाएगी ! 
  दलजीत दोसांझ आज के ववक़्त में खूब व्यस्त हैं ! उनके हाथ फिल्मों की कमी नहीं है ! फ़िल्मी गलियारों की गूंज सुनें तो सर्कस फिल्म में दलजीत दोसांझ नजर आएंगे ! इसका निर्देशन वसु भगनानी कर रहे हैं ये वीजक्राफ्ट्स फिल्म की प्रस्तुति होगी ! सर्कस के साथ ही दोसांझ शायद अली की फिल्म में भी अभिनय का लोहा मनवाते नजर आएंगे ! सर्कस में दलजीत के आलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर भी अदाकारी के जलवे दिखाते लीड रोल में नजर आएंगे ! सच पूछा जाये तो अभी दलजीत के हाथ लड्डुओं से लदे पड़े हैं !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90356

+

Visitors