गरजे ही नहीं बल्कि खूब बरसे भी काले बादल, पारा लुढ़का, ठंड बढ़ी

Loading

चंडीगढ़/ नई दिल्ली:- 28 दिसंबर:– आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा+ अनिल शारदा:— उत्तरी भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। और ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की खबरें भी आम है ऐसे में पारा लूढकना भी स्वाभाविक है।

दिल्ली आज शाम ढलते ढलते काले बादलों ने जी भर कर बरस कर पारे को लूढकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। दिल्ली की सर्दी वैसे भी जग विख्यात है। और ऐसे में आज की बरसात ने जलती आग में घी का काम करते हुए सर्दी में खूब इजाफा कर दिया है। रोहिणी सेक्टर 18 की वासी अध्यापिका रेखा दीपक भालेराव ने बताया कि शाम को अचानक बरसात होने से शाम के कार्यों में रुकावट आई। और बाहर जाकर शॉपिंग करना राशन आदि खरीदना सब संकट में पड़ गया। कड़ाके की सर्दी ने घरों में ही दुबकने को मजबूर कर दिया। सर्दी बढ़ने और बरसात के चलते लोगों ने सैर करने से भी शाम को कन्नी काट ली। बच्चे पार्कों में जाने की बजाय घरों में ही व्यस्त रहे। और सड़कों पर आवाजाही भी थोड़ा प्रभावित हुई। व्यस्त रहने वाले बाजार मार्केट आदि सुनसान ही और बेरौनक दिखाई पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18654

+

Visitors