पहाड़ का मलबा गिरने से पठानकोट-चम्बा मार्ग हुए बंद

Loading

पहाड़ का मलबा गिरने से पठानकोट-चम्बा मार्ग हुए बंद 

* ग्रिफ ने मलबा हटा किया बहाल
पठानकोट ; जुलाई ;कँवल ;—— आज हुई भारी बरसात के चलते पठानकोट-चम्बा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गांव सुकरेत क्षेत्र की फर्शी खड़ के निकट पहाड़ का मलबा बह कर काफी बड़ा ढेर लग गया जिसके पास ही पहाड़ों से बरसात के पानी का नाला बहने लगा जिस कारण मुख्य मार्ग पर यातायात अवरूद्ध हो गई। दोनों और से आने वाले वाहनों को रुकना पड़ा। चम्बा, डलहौजी आने जाने वाले यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बरसात रुकने के तुरंत पश्चात सीमा सड़क संगठन (ग्रिफ) ने हरकत में आते मज़दूरों के जरिए सड़क पर से पहाड़ का मलबा उठवा कर यातायात को बहाल कराया। इसके अलावा इस मार्ग पर और भी कई जगह जहां बरसात के कारण पहाड़ों के गिरे मलबे को हटाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90370

+

Visitors