आईटीआर भरने की मियाद में बढ़ोतरी,भरने वालों के खिले मुखड़े

Loading

आईटीआर भरने की मियाद में बढ़ोतरी,भरने वालों के खिले मुखड़े

चंडीगढ़ ; 01 अगस्त ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-इन्कम टेक्स रिटर्न भरने वालों के अब चेहरे फिर खिल उठे हैं ! बजह ये कि सोमवार 31 जुलाई ही आईटीआर  भरने की लास्ट डेट मुकर्रर थी ! और हर साल की तरह इस मर्तबा  ये लास्ट डेट एक्स्टेंड होनी लाजिमी नहीं थी ! पर जब सरकारी आंकड़ों के हिसाब से रिटर्न भरने वालों की तादाद 50 % से कम रिकॉर्ड बताई गई तो आनन फानन में सरकार को आईटीआर की अंतिम तिथि अब 5 अगस्त मुकर्रर करनी ही पड़ी ! ये खबर हर और जंगल की आग की तरह फैली और सब के चेहरे दमक  उठे ! स्थानीय सेक्टर स्थित आयकर भवन में बड़ी सवेरे से आईटीआर  भरने वालों की तादाद बढ़नी शुरू हुई तो शाम पांच बजे तक भी लोग लाइनों में खड़े थे और अपनी बारी की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे ! अब शेष रहते करदाता भी आसानी से अपनी व् जमा करवाने में समर्थ हो गए हैं ! सेक्टर 17 स्थित आयकर भवन में अधिकारीयों ने खुद मोर्चे को अपनी निगरानी में लिया ! और काम पूरी मुस्तैदी से गति पकड़ने लगा ! आज आईटीआर भरवाने आये लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो के लिए अफसरों और कर्मियों ने दोपहर का अपना भोजन तक नहीं किया ! इंटरनेट सर्वर जी भर के कछुआ चाल से चले या बंद ही रहे ! आईटीआर  भरवाने वाले  चार्टड  अकॉउन्टेंट और अन्य इस काम में थोड़ी बहुत जानकारी रखने वालों ने भी खूब चांदी  बटोरी !
दिल्ली स्थित आईटीआर  से संबंधित डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि अंतिम डेट 31 जुलाई अब पूरी फिस्स हो गयी और एक बार सरकार ने मियाद बढ़ा कर पांच अगस्त मुकर्रर कर दी है ! दोपहर को मिले रिजल्ट के अनुसार  2 करोड़ से ज्यादा करदाता अपनी ड्यूटी निभा कर मंजिलों की सम्मत रुखसत हो गए !
                      आयकर भवन सेक्टर 17 में आज सवेरे से शाम तक काउंटर्स पर खूब भीड़ रही और कभी कभार लोगों की इक दूजे को धक्का आदि करते देखा गया !  आईटीआर फॉर्म्स लेने वालों में आज विभाग के आईटीओ अशोक गुप्ता व् इंस्पेक्टर  हरदीप सिंह ढिल्लों, सुभाष चंद और सुरेश कुमार दोनों टेक्स सहायक [टीए] भी मुस्तैदी से जुटे हरे ! यहाँ तक कि फॉर्म्स जमा करवाने वाले कई अन्य विभागों के अफसर और कर्मी अपना लंच करके यहाँ लाइनों में खड़े होते रहे ! पर आईटीआर फॉर्म्स लेने वाले विभाग के अफसर और कर्मचारी बिना लंच किये भी सीटों पर देर शाम तक जमे रहे ! अब आईटीआर भरने की लास्ट डेट स्मरण रखें ! लेकिन सरकारी बाबुओं के अनेकों क्षेत्र दिमाग वाले झुंड अभी भी  आगे डेट एक्स्टेंड होने के कयास लगा रहे हैं !  खबर लिखे जाने तक अभी ऑनलाइन आईटीआर भरना दुश्वार बना हुआ था !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92283

+

Visitors