दिल्ली, चंडीगढ़ में बरसात से सराबोर शहर ,मुंबई ने बरपाया कहर
चंडीगढ़ /दिल्ली/मुंबई : 31 अगस्त : आरके शर्मा विक्रमा /सुमन वैदवान /अरुण कौशिक ;—– इंद्र देवता सवेरे मुंबई और दोपहर को नईदिल्ली तो शाम को चंडीगढ़ में खबर लिखे जाने तक मेहरबान बने हुए हैं ! दुर्भाग्यवश मुंबई में भारी मोती बूंदों वाली तेज बरसात ने बहुमंजिला भवन को ध्वस्त करके अपने तीखे तेवर खूब तरेरे ! उक्त भवन गिरने से रहने वाले तकरबीन आध दर्जन परिवारों के एक दर्जन से ज्यादा लोगों अकाल मृत्यु का ग्रास बने ! बचाव कार्य जोरों पर हैं और कुछे घायलों ने अस्पतालों में दम तोड़े घायल अभी भी मृत्यु और जिंदगी के बीच की दौड़ में मशगूल हैं !