थरूर जैसे लोग बेटियों का सम्मान करने की बजाये मखौल उड़ा रहे ; सेवानिवृत डी.जी.पी महेंद्र सिंह मलिक

Loading

 चंडीगढ़ ; 20 नवम्बर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——– हरियाणा पुलिस के सेवानिवृत डी.जी.पी एवं जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान डॉ. महेंद्र सिंह मलिक ने मिस वल्र्ड 2017 का खिताब दिलाकर देश को गौरवान्वित करने वाली प्रदेश की बेटी मानुषी छिल्लर की कामयाबी पर कांगे्रसी सांसद शशि थरूर द्वारा की गई टिप्पणी पर सख्त नाराजगी जाहिर की है और कांग्रेस आलाकमान से थरूर को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि थरूर ने टवीट के जरिये बेटी मानुषी छिल्लर के नाम को डिमोनीटाइजेशन से जोडक़र अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए हमारे देश की ग्लोबल प्रतिभा का अपमान किया है,वह कतई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि थरूर को अपनी टिप्पणी पर जाट कौम के साथ-साथ पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। थरूर की टिप्पणी की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि शशि थरूर ने मानुषी छिल्लर के गोत्र का ही नहीं पूरी जाट कौम का अनादर किया है जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
   श्री मलिक ने कहा कि शशि थरूर के लिए यह अच्छा होगा कि वह बहादुर कौम के स्वाभिमान पर सवाल न उठाए अन्यथा उनको इस कौम के कोप भाजन का परिणाम भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी मानुषी छिल्लर ने वैश्विक मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है और थरूर जैसे लोग बेटियों का सम्मान करने की बजाये मखौल उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि थरूर ने बेटियों के स्वाभिमान, राष्ट्र के गौरव और बहादुर कौम के छिल्लर गोत्र पर टिप्पणी करके अपनी घटिया सोच का उदाहरण दिया है जिसको जाट कौम कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने थरूर से इस मामले में माफी मांगने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150190

+

Visitors