दिसम्बर तीन को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व् मुशायरा

Loading

दिसम्बर तीन को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व् मुशायरा 

चंडीगढ़ ;  29 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा / मोनिका शर्मा ;—-सोहनी सिटी में आजकल रंग मंच विविध कलाओं छटाओं और आयोजनों को लेकर खूब छाया हुआ है ! टैगोर थिएटर में तो बुकिंग की फेहरिस्त तौबा तौबा हुए जा रही है ! स्थानीय सेक्टर 10 स्थित गवर्नमेंट कालेज ऑफ़ आर्ट्स के सभागार में आगामी तीन दिस्मबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित किया जायेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए कलाप्रेमी ने बताया कि भारतीय साहित्य संगम पंचकूला स्वर्गीय डॉ मनोज कुमार गुप्ता की मधुर स्मृति राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित करेगा ! उक्त शोज की कोई टिकट नहीं होगी !  क्योंकि एन्ट्री  बिलकुल निशुल्क रहेगी ! ये राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व् मुशायरा और सम्मान समारोह की वेला पर सभी को बाद दोपहर डेढ़ बजे से लेकर पांच बजे तक साँझ ढलने की घड़ी में सब को आकर्षित करेगा  ! कला के नमूने ज्ञात होंगे तभी स्पीड देखते बनेगी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90346

+

Visitors