किड्ज वर्ल्ड ज्ञानदीप स्मार्ट स्कूल का सलाना उत्सव व् क्रिसमिस डे सम्पन्न
चण्डीगढ़ : 26 दिसंबर : आरके विक्रमा शर्मा ;—– स्थानीय सेक्टर 20 सी स्थित ज्ञानदीप स्मार्ट स्कूल, किडज ‐वर्ल्ड में वार्षिक उत्सव व क्रिसमिस डे का बडी धूम धाम से आयोजन किया ! इसमें स्कूल के प्राइमरी विंग के बच्चों से लेकर नौवीं तक के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया ! और गीतों, डि़स्को ड़ांस, भंगडा, स्किटों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की !
स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसीपल श्रीमति एस. देसवाल और प्रिंसीपल श्रीमति दिव्या ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया । भंगडे और गिददे ने तो सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ! और पूरा पंडाल
तालियों की गडगडाहट से गुंजने लगा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर और आयोजन करने में स्टूडेंट्स व् उनके अभिभावको व स्कूल स्टाफ सदस्यों को स्कूल प्रिंसिपल ने दिली बधाई दी । इस अवसर पर शिक्षकों व बच्चों के माता-पिता भी समारोह में उपस्थित थे !