प्रीत-प्यार सहनशीलता की भावना के साथ सकारात्मक परिवर्तन की ओर बढ़ें : निरंकारी सद्गुरु माता सविन्दर हरदेव जी
चंडीगढ़ : 1जनवरी : आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;— नव वर्ष के शुभ आगमन पर हम एक दूसरे को प्रीत-प्यार, सहनशीलता तथा सत्कार वाले उपहार भी देना शुरु करें ! और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लें। इस नव वर्ष को अपने पुराने नकारात्मक स्वभाव को ही फिर से न आरंभ कर दें ! बल्कि सकारात्मक व्यवहार तथा भावनाओं से इसमें कदम रखें। यह संदेश निरंकारी सद्गुरु माता सविन्दर हरदेव जी महाराज ने नव वर्ष के आगमन पर विश्व के नागरिकों तथा विशेष रूप से संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों को दिया। इस संदेश को आज मध्य रात्रि मिशन की वेबसाईट से प्रसारित किया गया। सद्गुरु माता जी ने कहा कि हम नव वर्ष का स्वागत् एक-दूसरे से उपहारों तथा शुभकामनाओं के आदान प्रदान से करते हैं ! परंतु सबसे सुन्दर उपहार प्रीत-प्यार, सहनशीलता तथा सत्कार का ही होगा। इसी प्रकार हम नव वर्ष पर कुछ नया करने के लिये संकल्प भी करते हैं। यह संकल्प भी अपने जीवन में एक अच्छा बदलाव लाने वाला हो। जब तक हम अपना काम करने का तरीका,अपना बात करने का तरीका और सलीका नहीं बदलते, हम अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव की सकारात्मक आशा कैसे कर सकते हैं? सद्गुरु माता जी ने कहा कि यह सकारातमक बदलाव का संकल्प केवल आज के लिये ही न हो, बल्कि ये भाव हमेशा के लिये बने रहें। सद्गुरु माता जी ने सबके लिये शुभाकामना करते हुए कहा कि निरंकार सभी को ऐसी सोच दें कि इन्सान-इन्सान के काम आ सके ! और अपने लिये तथा दूसरों के लिए खुशी व आनंद का कारण बन सके। अपने भक्तों के लिये अरदास करते हुए उन्होंने कहा कि नये वर्ष में सभी सेवा, सुमिरण और सत्संग को और भी मजबूती दे सकें।