apni chhat घर का सपना होगा पूरा, 850 प्लॉट देगा गमाडा
मोहाली : 17 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;— शहर मे अब अपना घर बनाने का सपना जल्द पूरा होगा। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेट अथॉरिटी (गमाडा) ने आइटी सिटी मे 650 और ईको सिटी-2 मे 250 प्लाट्स निकालने का फैसला लिया है। इसके लिए गमाडा इच्छुकों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देने की प्लानिंग कर रहा है। उक्त प्लॉटो मे 100, 120 से 200 गज तक जगह शामिल रहेगी । इस संबंध मे जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी । मिली जानकारी के मुताबिक गमाडा द्वारा यह स्कीम कृषकों को दिए जाने वाले प्लॉटो के ड्रॉ के बाद निकाली जाएगी। गमाडा की ओर से आइटी सिटी और ईको सिटी मे सिविल व इलेक्ट्रिकल काम कराए जा रहे है। विभाग के जिम्मेवार अधिकारियों का कहना है कि नौकरी और बिजनेस के लिए बड़ी सख्या में बाहरी स्टेटस से युवा आते है। इसको ध्यान मे रखकर यह योजना बनाई गई है। आइटी सिटी मे 650 और ईको सिटी-दो 250 प्लॉट निकाले जाएगे।जिस जगह पर गमाडा ने प्लॉट निकालने की योजना बनाई है। वह दोनो जगह प्राइम लोकेशन पर है। एक तो चडीगढ़ से बिल्कुल करीब है। वहा से मात्र दस मिनट की दूरी पर है, तो दूसरी तरफ आइटी सिटी एयरपोर्ट और मोहाली सिटी के बिल्कुल पास है। कोर्ट काप्लेक्स और डीसी काप्लेक्स कुछेक मीटर्स की दूरी पर है। गमाडा के मुख्य प्रशासक रवि भगत के अनुसार जल्द ही लोगो के लिए यह स्कीम जारी की जायेगी । जिसे भविष्य को लेकर लांच किया जाएगा। मोहाली मे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के कारण जमीन की मांग बढ़ने से कीमतें भी काफी बढ़ गई है। मोहाली के साथ ही चंडीगढ़ और पंचकूला मे भी दूसरे सूबों से नौकरी करने वाले मोहाली मे ही बसना चाहते है। गमाडा की स्कीम को जबरदस्त रिस्पांस मिलने की उम्मीद है। गमाडा की स्कीम से राजस्व में खूब बढ़ोतरी होगी !