26 जनवरी करीब,बम्ब से उड़ाने वाले दिल्ली में सक्रिय,सुरक्षा चॉक चौबंद

Loading

26 जनवरी करीब,बम्ब से उड़ाने वाले दिल्ली में सक्रिय,सुरक्षा चॉक चौबंद

चंडीगढ़ ; 23 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा/गुलशन वर्मा  ;—— देश  दो दिन बाद गणतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां करने में मशगूल है ! मित्र मुल्ख भारत की इस असीम खुशी में खुशी और गर्व महसूस कर रहे हैं ! और अनेकों दोस्त मुल्ख मेहमान और अजीज यार बन कर आजादमुल्ख के यहाँ समृद्धि उन्नति और सुरक्षा के अभेद्य चक्रव्यहू देखने हाजिर होने वाले हैं ! इस मर्तबा के मुख्य मेहमान तो देश में डा भी चुके हैं ! लेकिन दुर्भाग्यवश दूसरी ओर दुश्मन देश भी अपनी नीच हरकतें जारी रखने के लिए मजबूर हैं ! भारत की सरहदें वीर रणबांकुरों के हाथों सुरक्षित हैं ! और देश के अंदर देश और देश वासी और देश की अनख कितनी महफूज है ये लिखने की जरूरत तो है पर जुर्रत नहीं पड़ रही है इतनी बड़ी सच्चाई लिखने की ! हालाँकि जेहमत तो उठानी ही पड़ेगी इक कलमकार के नाते पर विषयगत सामग्री प्रस्तुत करनी अनिवार्य है ! सोशल मीडिया पर एक ऑडियो और उसी की वीडियो वायरल हो रही है जिसमे मुसलमान युवक मुसलमानी पहरावे में  जुराबों के स्पोर्ट्स शूज पहने हुए है और उसको हिरासत में लेने वाले सेना के ही वीर जान हैं ! ये अति संवेदनशील इलाके के करीब से पकड़ा गया ! खुद को थोड़ा सिरफिरा से प्रूव करने की नाकाम कोशिश करता दिखाई दे रहा है ! जहाँ से इसे हिरासत में लिया गया है वहां खूब गहराई से सर्च किया तो पूल के निचे बम्ब फिट किया हुआ बरामद किया गया ! गोरा चिट्टा ये मुस्लिम युवा खानों वाली भाषा और बोली का टच लिए हुए है ! 

 उसकी तलाशी ली गई और इक पर्ची भी इसके पाजामे से  निचे गिरती वीडियो में दिखाई दी ! अभी इससे पूछताछ कहाँ कौन कर रहा ये अलग बात है ! सोशल मीडिया पर वायरल उक्त विडिओ पर कई संदेह भी उभरे हैं ! कोई इसको पुराणी वीडियो तो कोई हल में ही पकड़े गए संदिग्ध आतंकी  मान रहे हैं ! खैर देशवासियों ख़ुशी और सावधानी से गणतंत्रता दिवस मनाओ और  मांगों ! ये ही भारत की संस्कृति है इसी में ही भारत की प्रगति है ! देश की सुरक्षा में जुटे वीरों की स्वस्थ दीर्घायु और देश की अखंडता सुरक्षा के लिए दुआ करें ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159058

+

Visitors