पांच राशियों पर शिव भगत धनकुबेर की नजरें इनायत बल्ले बल्ले ; पंडित रामकृष्ण शर्मा

Loading

पांच राशियों पर शिव भगत धनकुबेर की नजरें इनायत बल्ले बल्ले ; पंडित रामकृष्ण शर्मा 

चंडीगढ़ ; 9 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—-शिव बाबा की सम्पूर्ण महारात देती पूजा अनेकों दीर्घकारिक बैठकों का इक पल में फल प्रदान करती है ! शिव बाबा का मंत्र जाप करने से मोक्ष और समय पर मृत्यु का भाव बना रहता है ! इस मर्तबा शिवरात्रि के अगले चरण में सूर्यग्रहण फरवरी माह की महत्ता को चार चाँद लगाएंगी ! शिवरात्रि के दिवस पांच राशियों  पर भगवान की खूब मेहरबानी बनेगी ! मेष सिंह तुला और मकर मीन राशियों के भाग्य उदय होंगे ! बाकि राशियों के बारेन्यारे नहीं रहेंगे पर उनको नुकसान भी नहीं होगा ! आंशिक लाभ बना रहेगा ! मेष राशि वाले गौ पूजन गौ चारा दूध दान करेंगे फल खूब उत्तम पाएंगे ! तुला वाले जातक मातापिता का जरूर आशीर्वाद लें खूब उन्नति और भाग्योदय होगा ! शिव मंत्र का जप करें और लाभ कमाएं ! कर्पूर से भगवान शंकर बाबा की आरती करेंगे तो उत्तम फल मिलेगा ! सिंह राशि वाले सफेद वस्तु का दान करें ! किसी भूखे को भोजन करवाएं खीर दान करें ! मकर वाले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें ! शादी की बाट जोहने वालों के लिए वक़्त उत्तम है !  मीन राशि वाले बिल्वपत्रों से शिव का अभिषेक, पूजा करें और हर बिल्व पत्ते पर ॐ लिखकर शिव बाबा पर अर्पित करें ! 
               

     सभी राशि वाले भगवान शिवलिंग का पंच अमृत से स्नान करवाएं ! पहले एक एक द्रव्य से फिर एक साथ सभी से करवाएं ! पूजा में रत होकर ध्यान लगाएं और गुरुवर से मिले मंत्र का जप करें ! जिन्हों ने अभी गुरु धारण नहीं किया वह ॐ नमो शिवाय या ॐ शिवाय का नाम जाप करें ! खूब मंचित लगाकर इस मर्तबा शिव बाबा को खुश करें सदा खुश रहोगे ! शिवलिंग के बाद पार्वती माता के बाद गणेश जी कार्तिकेय फिर नंदी और शेषनाग की पूजा अर्चन जरुर करें ! शिव का प्रसाद बड़ा सरल और सीधा सादा बनाएं! आटा धीमी आंच पर भूनकर उसमे शक़्कर मिलाएं तीन लड्डू बनाएं ! इक शिवलिंग जी पर चढ़ाओ,  दूसरा नंदी पर तीसरा खुद ग्रहण करें ! फिर नंदी जी वाला किसी बैल या गौवंश को दें और शिव जी वाला परसादी बांटें !पंडित रामकृष्ण शर्मा जी के मुताबिक पहले पहर की पूजा एकल फलदायी दूसरे की दुगुनी और तीसरे  की चौगुनी चौथे पहर की पूजा आठ गुना और पांचवें पहर की अंतिम पूजा कई गुना अधिक फलदात्री  होती है ! और नहीं कर सको तो सिर्फ जय भोले जय भोले का निरंतर गुणगान करें ! पापाचार दूषित प्रचार  परहेज करें और अमृत बचन सुनें और सुनाएँ ! बुजुर्गों  का संतों का जरूर चरण स्पर्श करें और अपनी नेक कमाई से कुछ रूपये उनके चरणों में जरूर अर्पित करें खूब बरकत होगी ! हाँ ध्यान रखें भगवान  को  चंदन टीका  लगाएं ! फूल फल बिल्व बेर चढ़ाएं ! फूल केतकी का व् तुलसी दल भी नहीं चढ़ाना !एक समय  कुट्टू की पूरियां ग्रहण करें !नमक नहीं लेना ! शिव अर्चना करें, पवित्रभावयुक्त रहें ! सदाचार का सेवन करें !   भगवान की उत्साह पूर्वक बारात आयोजित करें और खूब तन मन धन से नाचे गायें और भगवान शिवपार्वती जी को नृत्यभाव से रिझायें ! भजन कीर्तन करें और दिल खोल कर मिठाइयां वितरित करें ! भगवान के पर्व   पर सब को बधाइयां दें मंगलकामनाएं दें और शंकरमय वातावरण का सृजन करें !     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90522

+

Visitors