राष्ट्रपिता की प्रतिमा को तोडा, हिरासत में ले किया केस दर्ज,तनाव पर कंट्रोल व्यापक

Loading

  • चंडीगढ़ /जैसलमेर ; 21 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा/चदंरभान सोलंकी ;—– बिहार में संविधान के सृजक बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब ताजातरीन मामला ठीक ऐसे ही परिवेश वाला राजस्थान में उभरा है ! हो हल्ला मचना भी लाजिमी था ! बिहार में भले ही भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरकार काबिज है परन्तु राजस्थान में तो विधुध भाजपा नीट सरकार काबिज है ! ऐसे में बापू जी की प्रतिमा से छेड़छाड़ और तोड़फोड़ अपने आप में काफी सवाल खड़ी करती है ! भले ही आनन फानन में पुलिस ने दिखाई और आरोपी को धरा भी है ! पर बबाल काटने वाले कब चुप बैठते हैं ! 


  • मामला टूल पकड़ता जा रहा है !सियासतदां के कंधे कंधे से भले ही अभी पर्दे के पीछे मिला कर खड़े हैं पर जल्दी ही ये सुलगती आग धधकती नजर आ सकती है ! भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खण्डित करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौका स्थल पहुंची और आरोपी अशोक मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद अचानक एक शख्स हनुमान चौराहे पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चढ़ गया। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसने अचानक प्रतिमा को खण्डित कर दिया। अचानक हुई इस घटना को देखकर एक बारगी लोग हैरत में पड़ गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अशोक मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने की चारो ओर निंदा की गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने दिन दहाड़े प्रतिमा को खण्डित किया और मूर्ति को खंडित करने के बाद भी मौका स्थल पर ही खड़ा रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था।  
  • उक्त घटना के बाद चश्मदीद और चटखारे लेने वाले आरोपी को बखूबी नत्थू राम गोडसे कह कर खूब चर्चाएं करते देखे गए ! प्रतिमा को तोड़े जाने के पीछे क्या मकसद रहा होगा या किस तरह की खुन्नस अशोक मेघवाल अपने दिल में पाले हुए था ! पुलिस जल्दी ही ये भी उगलवा लेगी कि कहीं किसी ने राजनितिक लाभ के लिए अशोक ुकस्य तो नहीं या तैयार किया था ! जितने मुंह उतनी बातें जुबां से निकलते ही शहर भर में चर्चे का रूप ले रही हैं ! पुलिस तमाम वस्तुस्थिति पर मुस्तैद निगाहें गड़ाए हुए हैं ! भले ही कानाफूसी का महौल गरमा रहा है पर स्थिति नियंत्रण में ही है ! पुलिस छुटभैय्या नेताओं पर भी खूब गिद्ध निगाह लगाए हुए है कि कहीं माहौल में छुपी करतूत को अंजाम न दे डाले ! उक्त घटना की सर्वत्र थू थू हो रही है !



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

242418

+

Visitors