आईएएस केके जिंदल [रि] बने कमिश्नर राइट टू सर्विस कमीशन

Loading

   आईएएस केके जिंदल [रि] बने कमिश्नर राइट टू सर्विस कमीशन 

नईदिल्ली/चंडीगढ़ ; 20 अप्रैल ; सुमन बैदवान /आरके शर्मा विक्रमा ;— मिनिस्ट्री और होम अफेयर्स, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंडर सेक्रेटरी सतीश कुमार सिंह के हस्ताक्ष्रर युक्त पत्र  नंबर U-13034/11/2018-CHD के मुताबिक इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेस से सेवा निवृत हो चुके केके जिंदल   [1999 ऐ जी एम् यु टी ] को तत्काल प्रभाव से कमिश्नर टू  चंडीगढ़ राइट टू सर्विस कमीशन नियुक्त किया गया है !   
       बताते चलें कि केके जिंदल आईएएस का चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यकाल विवादित न रहा हो ऐसा भी कोई तुक नहीं मिलता ! चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारीयों कर्मचारियों को इंटर स्टेट ट्रांसफर पालिसी के तहत ट्रांसफर करने के मामले में जिंदल भी अछूते नहीं रहे ! आज भी अनेकों कर्मचारी ये दंश भुक्त रहे हैं ! कड़वी बात तो ये है कि उक्त ट्रांसफर्स से भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी तो कोई नहीं रुकी पर हाँ दफ्तरों के कार्यों का बेडा गर्क जरूर हुआ देखा जा रहा  है ! एक बार तो कोर्ट कर्मचारी और ब्यूरोक्रेट्स में खूब ठनती देखि गयी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150128

+

Visitors