नए पदभार मिलने पर जरूरतमंदों में बांटी स्कूल स्टेशनरी

Loading

नए पदभार मिलने पर जरूरतमंदों में बांटी स्कूल स्टेशनरी 

चंडीगढ़ ; 23 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—– अनामिका वालिया का  जयसवाल सभा की राष्ट्रीय सचिव  व महिला मोर्चा प्रदेश की सदस्य बनने पर सेक्टर 46 में धन्यवाद समारोह का आयोजन किया !  जिसमें विशेष रूप से भाजपा महिला मोर्चा चण्डीगढ़ की अध्यक्ष मोनिका बंसल , प्रदेश महामंत्री व् महिला मोर्चा चंडीगढ़ के प्रभारी  प्रेम कौशिक , सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव  देवेंद्र कुमार व्  बबिता  चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर व स्थानीय पार्षद  गुरप्रीत सिंह ढिल्लों  व् महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष  बी गुप्ता चंडीगढ़ प्रदेश  टेनामेंट  कॉलोनी सेल के कन्वीनर  दीपक शर्मा  एवं महिला मोर्चा जिला नः 3 की टीम कार्यक्रम मे उपस्थित रही।
अनामिका बालिया ने बताया  कि  धन्यवाद समारोह कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताबें व पेन वितरित किये !  उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऊधम एनजीओ ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया ।  और  ऊधम एनजीओ  के केयरटेकर ने बताया कि यदि कोई भी जरूरतमंद लोग जो स्कूल पढ़ने वाले अपने   बच्चों की स्कूल फीस देने में असमर्थ  हैं तो वह निजी स्तर पर  उनसे मिल सकते हैं ! एनजीओ के द्वारा बच्चों की स्कूल फीस काफी किताबें व किसी को रक्त की आवश्यकता हो, वह भी पूरी कराई जाती है।
अंत में जयसवाल सभा की राष्ट्रीय सचिव अनामिका वालिया ने सभी आए हुए सदस्यों और लोगों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

116210

+

Visitors